अंजान वायरस की चपेट में यह जिला, 4 महीने में 64 लोगों ने गंवाई जान

Edited By suman, Updated: 28 Jan, 2019 10:36 AM

this district in the grip of anjan virus 64 people lost in 4 months

मध्य प्रदेश के इंदौर और आसपास जिलों में एक अंजान वायरस का अटैक हुआ है। इस अंजान वायरस ने बीते चार महीनों में 64 लोगों की जान ले ली है। विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस स्वाइन फ्लू जैसा है लेकिन स्वाइन फ्लू नहीं

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर और आसपास जिलों में एक अंजान वायरस का अटैक हुआ है। इस अंजान वायरस ने बीते चार महीनों में 64 लोगों की जान ले ली है। विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस स्वाइन फ्लू जैसा है लेकिन स्वाइन फ्लू नहीं है। 


PunjabKesari

 

अधिकारियों ने बताया कि वायरॉलजी लैब भोपाल में कुछ बीमर संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 39 लोगों में स्वाइन फ्लू मिला जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई। 350 लोगों में डेंगू पाया गया जिसमें से एक मरीज की मौत हुई। वहीं 64 लोगों की मौत भी वायरस से हुई लेकिन उनकी जांच में मिले वायरस की पहचान नहीं हो पाई। 


PunjabKesari

 

आईडीएसपी ऑफिसर डॉ. अमित मालाकर ने बताया कि 'हर साल स्वाइन फ्लू का वायरस बदलता है। उसकी पहचान के बाद उसी के अनुसार दवा में भी बदलाव किया जाता है। उन्होंने बताया कि 2015 में पहली बार एच1एन1 वायरस से मौत हुई थी। उसके बाद इसे कैलिफोर्निया स्वाइन फ्लू नाम दिया गया। इसी तरह के नए वायरस की पहचान हुई जो मिशिगन में मिला। उन्होंने कहा कि इस बार इस वायरस की पहचान नहीं हो सकी। सैंपलों से यह पता नहीं चला कि मौतों का कारण स्वाइन फ्लू था या डेंगू। '

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!