आज होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, वचन पत्र में होगें नए खुलासे

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 10 Nov, 2018 11:02 AM

today will be the announcement of the congress s manifesto

आज कांग्रेस पार्टी 11 बजे अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी। इसे जारी करने के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे जिनमें पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया...

भोपाल: आज कांग्रेस पार्टी 11 बजे अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी। इसे जारी करने के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे जिनमें पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी आदि हैं।

क्यों रखा नाम वचन पत्र ?
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को वचन पत्र का नाम इसलिए दिया है क्योंकि इस बार जो भी वायदा सरकार करेगीं सत्ता में आने के बाद उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी। इसमें किसानों का कर्ज माफ, महिला, युवाओं, कर्मचारियों-पेंशनर्स, मजदूरों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। वचन पत्र में सस्ती बिजली देने का भी वादा किया जा रहा है।

वचन पत्र में ये मुद्दे होंगे खास 

  • सरकार बनते ही सबसे पहला आदेश किसानों के कर्जमाफी का किया जाएगा। 
  • महिला सुरक्षा को लेकर भी ठोस योजना बनाई जाएगी।
  • खाद्यान्न वितरण में सुधार किया जाएगा। 
  • बेरोजगारी भत्ते की न्यूनतम सीमा 2500 और अधिकतम चार हजार रुपए होगी।
  • कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी वचन पत्र में कई बिंदु हैं जिनमें वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, रिक्त पदों को भरने आदि प्रमुख हैं।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!