MP के 48 सिविल जजों के हुए तबादले, रजनी प्रकाश को भेजा भोपाल से जबलपुर

Edited By suman, Updated: 20 Feb, 2019 10:37 AM

transfer of 48 mps of mp rajni prakash sent to bhopal from jabalpur

प्रदेश की विभिन्न जिला अदालतों में पदस्थ 48 सिविल जजों के तबादले किए गए है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। सभी जजों को अगले माह यानि 5 मार्च या उससे पहले अपनी नई पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।...

भोपाल: प्रदेश की विभिन्न जिला अदालतों में पदस्थ 48 सिविल जजों के तबादले किए गए है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। सभी जजों को अगले माह यानि 5 मार्च या उससे पहले अपनी नई पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इसमें प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजनी प्रकाश को भोपाल से जबलपुर, अंकिता गुप्ता को ग्वालियर से जबलपुर, सौम्या साहू को भोपाल से खंडवा, गार्गी शर्मा को उज्जैन से रायसेन, निधु श्रीवास्तव को इंदौर से सागर, मीनू पचौरी को अशोकनगर से उज्जैन भेजा गया है।

PunjabKesari

 

देखिए किसको कहां मिली जगह

  • प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजनी प्रकाश को भोपाल से जबलपुर
  • समीर मिश्रा को देवसर से मंदसौर
  • विश्वेश्वरी मिश्रा को देवसर से मंदसौर
  • प्रियंका विश्वकर्मा को डिंडौरी से देवसर
  • चंचल बुंदेला को इंदौर से शुजालपुर
  • सोनाक्षी चतुर्वेदी को जबलपुर से भिंड
  • अरुण कुमार गोयल को मंडला से जतारा
  • भारती गर्ग को गुना से मनासा
  • मनमोहन सिंह कौरव को श्योपुर से बिजावर
  • अंजलि अग्रवाल को सीहोर से बडऩगर
  • परमानंद सनोडिया को बालाघाट से ब्यावरा
  • दीक्षा तनेजा को ग्वालियर से जबलपु
  • अनुराग खरे को रायसेन से श्योपु
  • अंकिता गुप्ता को ग्वालियर से जबलपुर
  • अल्तमश रहमान को उज्जैन से परासिया
  • जय कुमार जैन को विदिशा से बैढ़न
  • अनुराग शर्मा को जबलपुर से भिंड
  • सौम्या साहू को भोपाल से खंडवा
  • गार्गी शर्मा को उज्जैन से रायसेन
  • निधु श्रीवास्तव को इंदौर से साग
  • मीनू पचौरी को अशोकनगर से उज्जैन
  • ज्योति चतुर्वेदी को सीहोर से होशंगाबाद
  • पंकज सविता को विदिशा से बैहर
  • विकास विश्वकर्मा को डिंडौरी से देवस
  • भूपेन्द्र तिवारी को शिवपुरी से देवरी
  • रीतिका शर्मा को दमोह से रीवा
  • सृष्टि भारती को मुरैना से खुरई
  • सोनू जैन को भिंड से जावद
  • शुभम मोदी को दमोह से देवसर
  • श्वेता शर्मा को सागर से कटनी
  • आयुषी गुप्ता को भोपाल से खंडवा
  • मोहित परसाई को छिंदवाड़ा से बुढ़ार
  • दयाल सिंह सूर्यवंशी को जबलपुर से करैरा
  • अंजना यादव को गुना से डिंडौरी
  • रामअचल पाल को सीधी से चाचौड़ा
  • कंचन चौकसे को राजगढ़ से रीवा
  • अंशुल मंगल को इंदौर से छिंदवाड़ा
  • पलक राय को होशंगाबाद से अमरवाड़ा
  • राहुल सिंह यादव को विदिशा से सीधी
  • प्रियंका रतौनिया को सीहोर से सरदारपुर
  • आरती रतौनिया को दतिया से अनूपपुर
  • जागृति चन्द्रकापुरे को छिंदवाड़ा से सीहोर
  • स्वाति राहौरा को शिवपुरी से जबलपुर
  • कीर्ति उइके को नरसिंहपुर से राजगढ़
  • सरिता पारस को ग्वालियर से मैहर
  • जितेन्द्र रावत को इंदौर से अम्बाह
  • श्वेता परते को मंडला से रीवा
  • डालचंद को बालाघाट से सिरमौर स्थानांतरित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!