MP के परिवहन मंत्री आज पहली बार लेंगे विभाग के अधिकारियों की क्लास

Edited By suman, Updated: 03 Feb, 2019 10:07 AM

transport minister will take first time class of officers

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहली बार परिवहन विभाग की बैठक 4 फरवरी को भोपाल में लेने जा रहे है। नए परिवहन मंत्री के साथ होने वाली बैठक को लेकर विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। क्योकि पिछले 15 साल से जो ढर्रा चल...

भोपाल: प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहली बार परिवहन विभाग की बैठक 4 फरवरी को भोपाल में लेने जा रहे है। नए परिवहन मंत्री के साथ होने वाली बैठक को लेकर विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। क्योंकि पिछले 15 साल से जो ढर्रा चल रहा था, वह विभाग के अधिकारियों के दिमाग से अभी तक नहीं निकल पा रहा है। यही कारण है कि नए परिवहन मंत्री के सामने पहुंचने से पहले विभाग के अधिकारी सभी तैयारी कर जाना चाहते हैं।



PunjabKesari



 

 

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने दो माह होने वाले हैं। लेकिन परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अभी तक परिवहन विभाग की बैठक नहीं बुलाई थी। इसके पीछे कारण यह था कि वह इतने समय तक विभाग की कार्यप्रणाली को समझ रहे थे। वे गोपनीय तौर पर जानकारी भी जुटा रहे थे कि विभाग का कामकाज किस तरह से चल रहा है। राजपूत के पास राजस्व एवं परिवहन विभाग है ऐसे में प्रदेश की माली हालत को सुधारने के लिए राजस्व वसूलने में योगदान देने का मंत्री का भी दायित्व बनता है। परिवहन विभाग को जो राजस्व टारगेट मिला हुआ है, उसमें से कितना वसूल किया जा चुका है और शेष जो बचा है वह दो माह के अंदर किस तरह से वसूला जा सकेगा। इसको लेकर परिवहन मंत्री राजपूत विभाग के आला अधिकारियों से सवाल-जवाब कर सकते हैं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!