पुलवामा हमले में शहीदों को सदन ने दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही 20 फरवरी तक स्थगित

Edited By suman, Updated: 18 Feb, 2019 12:02 PM

tribute to martyrs in pulwama attack

एमपी विधानसभा का बजट सत्र से शुरू हो गया। पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थागित कर दी गई। वित्त मंत्री तरुण भनोत 20 फरवरी को चार महीने के लिए लेखानुदान बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम जनता...

भोपाल: एमपी विधानसभा का बजट सत्र से शुरू हो गया। पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थागित कर दी गई। वित्त मंत्री तरुण भनोत 20 फरवरी को चार महीने के लिए लेखानुदान बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम जनता को राहत दी जाएगी। विधानसभा का बजट सत्र 21 फरवरी तक चलेगा। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दों के कमी नहीं है।

PunjabKesari

विपक्ष सरकार को किसानों के कर्जमाफी और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर घेरने की कोशिश करेगा। चार दिन के इस सत्र के लिए विधायकों ने 727 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। सोमवार को लेखानुदान पेश करना था, लेकिन कार्य मंत्रणा की बैठक के बाद अब इसे 20 फरवरी को पेश किया जाएगा।


PunjabKesari

89 हजार करोड़ का हो सकता है लेखानुदान
कमलनाथ सरकार 89 हजार करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश कर सकती है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार का बजट प्रदेश की आम जनता को राहत देने वाला होगा। इस चार दिवसीय सत्र में तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। मंगलवार को संत रविदास जयंती के कारण विधानसभा की छुट्टी रहेगी।


PunjabKesari


आम जनता को मिलेगी राहत
बजट में सरकार किसान ऋण माफी योजना के बाद किसानों को रियल टाइम वॉलेट देने का ऐलान भी कर सकती है। किसानों को प्रति एकड़ फसल के हिसाब से लिमिट मिल सकती हैं, ताकि किसान पैसे ना होने पर खाद बीज वॉलेट के जरिए खरीद सकें। सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार शराब के साथ विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स को बढ़ा सकती है।
 

 

PunjabKesari

आम जनता को मिलेगी राहत
बजट में सरकार किसान ऋण माफी योजना के बाद किसानों को रियल टाइम वॉलेट देने का ऐलान भी कर सकती है। किसानों को प्रति एकड़ फसल के हिसाब से लिमिट मिल सकती हैं, ताकि किसान पैसे ना होने पर खाद बीज वॉलेट के जरिए खरीद सकें। सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार शराब के साथ विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स को बढ़ा सकती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!