कुआं धंसा दो लोग जिंदा दबे, 20 घंटे बाद भी नहीं मिले

Edited By Vikas kumar, Updated: 25 Oct, 2018 04:43 PM

two people died alive well after 20 hours

खजुराहो के बमीठा थाना क्षेत्र के खररोहि में कुआं धसकने से उसमें काम कर रहे दो मजदूर दब गये। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस, प्रशासनिक अमला और आ...

छतरपुर: खजुराहो के बमीठा थाना क्षेत्र के खररोहि में कुआं धसकने से उसमें काम कर रहे दो मजदूर दब गये। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस, प्रशासनिक अमला और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। देर रात तक जेसीबी और पोक्लेन मशीन से खुदाई की गई। 

PunjabKesari

बचाव कार्य चालू हुए 20 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन, कुएं की जमीन धसने के कारण अभी तक उसमें फंसने वाले लोगों का कोई पता नहीं लगा है।

PunjabKesari

खजुराहो के ग्राम खररोही में रेलवे स्टेशन के पास एक किसान हरिचरण पटेल के खेत में लगभग छः माह पूर्व पक्का कुँआ बना था, जिसमें एक जगह कच्ची होने के कारण पानी समा गया था। किसान ने कुएं की सतह को मजबूत करने के लिए ईंटें व सीमेंट भरने का काम शुरु करवाया। ब्रजेन्द्र पटेल तथा रामप्रसाद कुशवाहा कुएं में नीचे ईंट सीमेंट भर रहे थे, तभी अचानक पूरा कुँआ धसक गया और दोनों कुएं में लगभग 25 फुट नीचे मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही खजुराहो पुलिस, राजनगर तहसीलदार एवं SDM सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए, इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 

PunjabKesari

मौके पर पहुंचे हमारे रिपोर्टर की मानें तो देर रात काम बंद कर दिया गया था, जो कि अभी सुबह तक बंद है। प्रशाशनिक अधिकारी कर्मचारी वापिस अपने घरों को लौट गए और आराम फरमा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सिर्फ पुलिसकर्मि अब भी मोर्चा सभाले हुए हैं। पुलिस पूरी मुस्तैदी से लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!