जल्द ही धुआं मुक्त शहर होगा उज्जैन, अब तक एक लाख से ज्यादा कनेक्शन बंटे

Edited By rehan, Updated: 08 Aug, 2018 08:48 PM

ujjain will be a smoke free city soon so far more than one lakh connections

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मार्च 2019 तक 5 करोड़ गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य  था। जिसमें उज्जैन में सिर्फ एक लाख 42 हजार गैस कनेक्शन वितरित किए जाने थे। लेकिन अगस्त तक ही 1 लाख 20 हजार गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं।

उज्जैन : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मार्च 2019 तक 5 करोड़ गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य  था। जिसमें उज्जैन में सिर्फ एक लाख 42 हजार गैस कनेक्शन वितरित किए जाने थे। लेकिन अगस्त तक ही 1 लाख 20 हजार गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इसी के अनुरूप खेड़ा खजुरिया ग्रामीण गैस वितरक की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले करीब 200 लोगों को गैस कनेक्शन वितरण किए गए। महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान ने खेड़ा खजुरिया में हितग्राहियों को गैस टंकी और चूल्हा देकर गैस की उपयोगिता और सावधानी के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तहसील में जो लोग गैस चूल्हे से वंचित रह गए हैं उन परिवारों को भी जल्द ही गैस चूल्हे देकर महिदपुर तहसील को धुआं मुक्त तहसील बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक बहादुर सिंह चौहान, आईओसी से एरिया मैनेजर मनीष कुमार, महाकाल गैस एजेंसी से भगवान दास एरन समेत कई लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन महेश जायसवाल ने किया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!