नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

Edited By Jagdev Singh, Updated: 02 Nov, 2019 11:50 AM

urban development housing minister jayawardhan instructions fix cleaning

मध्य प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाले में उतरकर सफाई करने की खबर सुर्खियों में आने के बाद एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली और...

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाले में उतरकर सफाई करने की खबर सुर्खियों में आने के बाद एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली और चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

वहीं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर की मौजूदगी में नगर निगम अधिकारियों की औचक बैठक ली। बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अतिरिक्त कलेक्टर और शहर के दोनों विधायक मौजूद थे। गौरतलब है कि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की समस्या से नाराज होकर पिछले दो दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में नाला साफ कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे।

PunjabKesari

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने इस दौरान चार शहर का नाका और रामाजी का पुरा इलाकों में नाले में उतरकर सफाई अभियान चलाया, जो सुर्खियों में रहा। इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के अतिरिक्त कलेक्टर अनुराग चौधरी, विधायक प्रवीण पाठक और मुन्नालाल गोयल भी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में विभागीय मंत्री सिंह ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से उनकी समस्या सबंधी जानकारी ली। तोमर ने क्षेत्रीय विधायक होने के नाते ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त गंदगी पर गहरी नाराजगी जताई।

PunjabKesari

इस मौके पर नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों ने सफाई सबंधी संसाधनों की जानकारी दी और सफाई वाहनों की कमी से भी अवगत कराया। इस पर विभागीय मंत्री जयवर्धन सिंह ने नगर निगम को वाहनों के लिए 24 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने की मंजूरी दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!