AIIMS में भर्ती हुईं विजय लक्ष्मी साधो, BJP ने पूछा-इंदौर में इलाज नहीं हो सकता था क्या ?

Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Jan, 2019 11:39 AM

vijay laxmi sadhas aiims recruited questions raised by bjp

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी राज्य में शासित कांग्रेस के हर फैसले और कार्यप्रणाली पर पर नजर बनाए हुए है। हाल ही में कमलनाथ सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के हाथ में हल्के फ्रै...

इंदौर: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी राज्य में शासित कांग्रेस के हर फैसले और कार्यप्रणाली पर पर नजर बनाए हुए है। हाल ही में कमलनाथ सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के हाथ में हल्के फ्रैक्चर के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पूछा है कि एसा कौन सा इलाज था जो इंदौर में नहीं हो सकता था। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Congress, BJP, Ask Qustion, Vijaylaxmi Sadho, AIIMS, BJP Spokepersone Rajneesh Agrawal
 

सत्ता में आने के बाद से सरकारी खर्च कम किए जाने का दम भर रही प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर अब वीआईपी होने के आरोप लग रहे हैं। बता दें कि साधो इंदौर में एक कार्यक्रम के बाद पैर फिसल जाने की वजह से गिर गई थीं जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। हल्के फ्रैक्चर की जानकारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने खुद अपना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर के दी. मंत्री साधो ने कहा कि 'मैं ठीक ठाक हूं भइया, मुझे कुछ नही हुआ है। मामूली सा फ्रैक्चर है ठीक हो जाएगा।

PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Congress, BJP, Ask Qustion, Vijaylaxmi Sadho, AIIMS, BJP Spokepersone Rajneesh Agrawal
 
बीजेपी ने उठाए सवाल

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि 'आदरणीय मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं के साथ जरूर यह सवाल उठता है मध्य प्रदेश में तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, चाहे वह कस्बा हो या शहर, और इंदौर तो वह शहर है जहां डेडीकेटेड ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देहदान करने वालों के अंग प्रत्यारोपण का भी काम होता है। तो कम से कम मध्य प्रदेश को बदनाम करने का काम ना करें। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य की सुविधाएं भरपूर हैं और इंदौर जैसे महानगर में तो आसपास के प्रांत के लोग इलाज कराने आते हैं।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Congress, BJP, Ask Qustion, Vijaylaxmi Sadho, AIIMS, BJP Spokepersone Rajneesh Agrawal


कांग्रेस ने की बीजेपी नेता के बयान की निंदा

राज्य में शासित कांग्रेस सरकार में विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि 'जब विषय स्वास्थ्य का आता है तो उसमें कभी भी पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। हमने देखा अरुण जेटली अमेरिका गए इलाज के लिए लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि देश कैसे चलेगा। जब बात स्वास्थ्य की है तो जो उनके परिवार को ठीक लगे सबको स्वीकार करना चाहिए अगर विजयलक्ष्मी साधो कहीं भी गई हों तो बीजेपी के लोगों यह कहना चाहिए कि वह जल्दी स्वस्थ हों।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!