MP के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, आधा मीटर पानी बढ़ा तो धोलावड़ डैम के गेट खुलेंगे

Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2019 04:44 PM

warning heavy rain 16 districts mp dholavad dam gates will open

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गए हैं। वहीें मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। वहीं भोपाल के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गए हैं। वहीें मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। भोपाल के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते सोमवार को भोपाल में दिन भर मौसम साफ रहा और धूप भी खिली। पिछले 24 घंटों में एमपी झाबुआ जिले में अरब सागर में बने सिस्टम से भारी बारिश हुई है।
 

16 जिलों में बारिश की संभावना 
अगले 24 घंटे के दौरान भी झाबुआ, अलीराजपुर, भिंड, हरदा, दतिया, श्योपुर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, होशंगाबाद, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, शहडोल, सिवनी और सिंगरौली जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। अन्य क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शिवपुरी में कल शाम से शुरू हुई बारिश बीती रात तक जारी रही। इससे लोगों को पिछले दो दिन से हो रही गर्मी एवं उमस से राहत मिली। शिवपुरी के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्षा होने की सूचना है।

PunjabKesari
आधा मीटर पानी बढ़ा तो धोलावड़ डैम के गेट खुलेंगे
वहीं रतलाम में शनिवार और रविवार को हुई बारिश से डैम में 0.40 मीटर पानी आ गया है। अगर 0.50 मीटर पानी डैम तक पहुंचता है तो डैम के गेट खोल दिए जांएगे। दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त के बाद तेज बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि बारिश के कारण धोलावड़ डैम का जल स्तर 394.00 मीटर तक पहुंच गया है जबकि डैम की क्षमता 395 मीटर है। अगर डैम में 1 मीटर पानी पहुंचता है तो डैम के गेट खोल दिए जांएगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!