BJP विधायक की गाड़ी पर लिखा 'चौकीदार', पुलिस कार्रवाई में जमकर हुआ हंगामा

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 26 Mar, 2019 09:04 AM

watchman  written on bjp s mla s car fierce anger in police action

लोकसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई थी। जिसके चलते जिले में कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक ने चौकसी बढ़ा दी है। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिले यातायात थाना प्रभारी डीएसपी संतोष कौल द्वारा लगातार...

खंडवा: लोकसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई थी। जिसके चलते जिले में कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक ने चौकसी बढ़ा दी है। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिले यातायात थाना प्रभारी डीएसपी संतोष कौल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रंग पंचमी के दिन  इंदिरा चौक के पास चौकीदार पंधाना एमपी 12 सीए 59 58 फोर व्हीलर वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। जोकि पंधाना विधानसभा के विधायक राम दांगोरे का था।

PunjabKesari

नियम के अनुसार जब यातायात थाना प्रभारी ने गाड़ी को रोककर गाड़ी के दस्तावेजों की जांच की तो विधायक नाराज हो गए। इतना ही नहीं गाड़ी पर चौकीदार लिखे होने पर जब यातायात थाना प्रभारी ने विधायक से कहा कि वह गाड़ी पर पंधाना चौकीदार लिखी नेम प्लेट नहीं लगा सकते तो विधायक का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और वे बहस करने लगे। विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, 'आपने मेरा वाहन रोका में यातायात नियमों का पालन करता हूं। चुनाव की आचार संहिता चल रही है। मुझे पता है इसीलिए मैंने एमएलए नेम प्लेट हटा ली। बीजेपी का कैंपेन चल रहा है कि मैं चौकीदार पार्टी का हर कार्यकर्ता इस कैंपेन से जुड़ा हुआ है। पंचमी के कार्यक्रम से लौटते समय मेरी गाड़ी रोकी गई, जबरजस्ती गाड़ियों को रोक कर चालन बनाया जा रहा है। मैंने थाना प्रभारी से कहा कि यदि आचार संहिता के कागजों में यदि चौकीदार शब्द को हटाने का लिखा होगा तो मैं अभी गाड़ी से हटा लूंगा।'

PunjabKesari

विधायक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के कहने पर मेरी गाड़ी पर कार्रवाई की जा रही है निगम में होंगा तो हटा लूंगा नहीं तो नहीं हटाउंगा। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि 1 हफ्ते से पंधाना विधायक राम दांगोरे अपने वाहन पर पंधाना चौकीदार नेम प्लेट पर लगाए घूम रहे हैं। मीडिया में भी इसे प्रमुखता से अपने अखबारों में छापा था इसी को देखते हुए खंडवा के यातायात विभाग ने पंधाना विधायक राम दांगोरे के वाहन के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!