पानी के लिए कराया बोर, निकलने लगी आग की लपटें

Edited By Vikas kumar, Updated: 04 Feb, 2019 06:23 PM

when the fire from the bore

जिले के महाराजपुर गांव में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पानी के लिए कराए गए बोरिंग से आग की लौ निकल रही है। पहले तो ग्रामीण यह घटना देखकर डर गए लेकिन अब...

श्योपुर: जिले के महाराजपुर गांव में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पानी के लिए कराए गए बोरिंग से आग की लौ निकल रही है। पहले तो ग्रामीण यह घटना देखकर डर गए लेकिन अब उस चाय बना रहे हैं। बोरिंग से आग निकलने का यह किस्सा पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Sheopur Hindi News, Sheopur Hindi Samachar, Boring, fire flame, laborer, maharajpura village

बता दें कि महाराजपुरा गांव के सामुदायिक भवन के पास हैंडपंप के लिए पीएचई विभाग ने शनिवार की शाम को सरकारी बोरिंग करावाया था। रात के वक्त करीब 8 बजे इसका काम पूरा हो गया। लेकिन जब इसकी केसिंग पाइप डालने का काम चल रहा था तो अंतिम पाइप को ढंकने के लिए बनाए गए बॉक्स के लिए बेल्डिंग की जा रही थी। इसी बीच एक चिंगारी निकली और बोरिंग के पास जा गिरी। जिसके बाद बोरिंग से आग की लौ निकलने लगी। 


PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Sheopur Hindi News, Sheopur Hindi Samachar, Boring, fire flame, laborer, maharajpura village

बोरिंग से आग की लौ निकलता देख पहले तो ग्रामीण व बोरिंग मजदूर डरकर दूर हुए। करीब एक घंटे तक यह लौ जलती रही। इसके बाद इसे बुझाने के लिए एक बोरे को गीला कर बोरिंग के ऊपर ढक दिया गया इसके बाद आग बूझ गई लेकिन जैसे ही बोरे को दोबारा हटाया गया तो लौ फिर से जलने लगी। बोरिंग से लौ निकलने का सिलसिला रात भर चलता रहा। इसके बाद रविवार की सुबह इसे देखने वालों की भीड़ लगने लगी। लेकिन सुबह के वक्त बोरिंग की लौ पर गांव वालों ने चाय बनाई और नहाने के लिए पानी भी गरमाया।  बोरिंग से अभी भी आग की लौ निकल रही थी। प्रशासन ने इसकी जांच कराने की बात कहते हुए सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को इससे दूर रखने की बात कही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!