विस का शीतकालीन सत्र 17 से शुरू, विपक्ष सदन में सरकार की घेराबंदी को तैयार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 15 Dec, 2019 04:48 PM

winter session vis start from 17 opposition ready siege govt in house

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सदन में सरकार की घेराबंदी के लिए तैयारी कर रहा है। वहीं पिछले सत्र में विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल के अचानक कांग्रेस सरकार के समर्थन में आने...

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सदन में सरकार की घेराबंदी के लिए तैयारी कर रहा है। वहीं पिछले सत्र में विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल के अचानक कांग्रेस सरकार के समर्थन में आने से बने हालात दोबारा न बने इसके लिए बीजेपी अलर्ट हो गई है। बीजेपी ने विधायकों के लिए सदन की अवधि के लिए विहिप जारी कर दिया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को होनी है जिसमे सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तय की जाएगी।

वहीं झाबुआ उपचुनाव के बाद कांग्रेस का एक विधायक और बढ़ गया है, जिससे सत्तापक्ष मजबूत हुआ है। वहीं पिछले दिनों प्रदेश में विपक्षी नेताओं में लगातार उलटफेर की बातें कही जाती रही, तो वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ व अन्य मंत्री भी दो-तीन विधायकों के आने का दावा करते रहे हैं। ऐसी स्तिथि में सत्र के दौरान गहमागहमी देखी जाती है। बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की कांग्रेस की रणनीति से निपटने बीजेपी विधानसभा के पूरे सत्र के दौरान सतर्क रहेगी कोई भी और विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल जैसे हालात ना बनाएं इसके लिए अभी से विधायकों को सतर्क कर दिया गया है। सोमवार को होने वाले विधायक दल की बैठक में इस पर फोकस किया जाएगा।

मंगलवार से शुरू होने और विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी अपने विधायकों को किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती। जुलाई में हुए विधानसभा सत्र के दौरान विधायक त्रिपाठी और कोल ने दंड प्रक्रिया संहिता के एक संशोधन विधेयक पर वोटिंग कर पार्टी के विरोध में जाकर काम किया था। साथ ही दोनों विधायक सीएम कमलनाथ के साथ सदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी पहुंचे थे। अब नारायण त्रिपाठी और शरद कोल दोनों ही बीजेपी नहीं छोड़ने का एलान कर चुके हैं। ऐसे में किसी और विधायक को तोड़ने की कांग्रेस की रणनीति कामयाब ना हो इसलिए बीजेपी ने विधायकों के लिए सदन की अवधि के लिए विहिप जारी कर दिया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!