पेशी पर गए MP के बदमाश का योगी की पुलिस ने किया एनकाउंटर! कांग्रेस विधायक के दावे से हड़कंप

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 03 Apr, 2021 02:36 PM

yogi s police encounters unarmed miscreant of mp on court appearance

बदमाशों के एनकाउंटर को लेकर हमेशा चर्चा और विवादों में रहने वाले योगी सरकार से जुड़ा एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि ये बात अलग है, कि इस बार उत्तरप्रदेश की पुलिस के एक एनकाउंटर पर विवाद ने अपने प्रदेश की सीमाओं को तोड़कर मध्यप्रदेश में...

सतना(रविशंकर पाठक): बदमाशों के एनकाउंटर को लेकर हमेशा चर्चा और विवादों में रहने वाले योगी सरकार से जुड़ा एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि ये बात अलग है, कि इस बार उत्तरप्रदेश की पुलिस के एक एनकाउंटर पर विवाद ने अपने प्रदेश की सीमाओं को तोड़कर मध्यप्रदेश में एंट्री ले ली है और इस विषय में MP कांग्रेस के एक विधायक ने योगी सरकार और उनकी पुलिस पर सनसनीखेज सवाल खड़े किए हैं। 

PunjabKesari, न

मध्यप्रदेश के चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने योगी सरकार को चेताते हुए कहा, कि वह मध्यप्रदेश के लोगों को डकैत बताकर उनका एनकाउंटर करने से बाज आए। इस दौरान चतुर्वेदी ने यूपी के मारकुंडी थाना अंतर्गत मड़वा बांध के बाद यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर पर गंभीर सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा- योगी आदित्यनाथ की पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गई है और वह आम लोगों पर जो अत्याचार कर रही है उसकी जांच की जानी चाहिए।

PunjabKesari, UP Police, Encounter, Yogi Adityanath, Crime, Satna, Madhya Pradesh

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल ये पूरा मामला सतना जिले के डकैत भालचंद्र यादव के एनकाउंटर से जुड़ा हुआ है, जिसपर एमपी में 5 हजार और यूपी में 25 हजार का इनाम घोषित था। इसके बाद 23 फरवरी 2021 को मझगवां पुलिस ने उसकी गिरफ्तार कर ली और 27 फरवरी उसकी जमानत हो गई। 31 मार्च को यादव अपने भाई के साथ सतना न्यायालय में पेशी पर आया था, इसी बीच यूपी एसटीएफ ने उसका एनकाउंटर कर दिया। आरोप है, कि अगले दिन पुलिस ने मृतक डकैत के भाई दूसरे दिन यूपी के मारकुंडी थाने में गिरफ्तारी दिखाई।

PunjabKesari, UP Police, Encounter, Yogi Adityanath, Crime, Satna, Madhya Pradesh

एनकाउंटर पर सवाल 
सवाल उठ रहे हैं, कि जो शख्स अपने भाई के साथ पेशी पर अदालत गया था, उसके पास आखिर हथियार कहां से आए, कि यूपी एसटीएफ को उसका एनकाउंटर करना पड़ गया।  इसके साथ ही लोग मृतक डकैत के भाई की गिरफ्तारी को लेकर भी योगी सरकार और यूपी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!