राजस्थान में दर्दनाक हादसा-MP के 10 लोगों की मौत, PM मोदी और CM शिवराज ने जताया दुख

Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2020 12:15 PM

10 people of madhya pradesh died in road accident in rajasthan

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान में सांवलिया सेठ की यात्रा पर गए थे और नवविवाहित दो जोड़ों को मंदिर में दर्शन करवाकर लौट थे।हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत कई...

रतलाम(समीर खान): राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान में सांवलिया सेठ की यात्रा पर गए थे और नवविवाहित दो जोड़ों को मंदिर में दर्शन करवाकर लौट थे।हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग घायल भी हुए हैं। हादसे पर सीएम शिवराज, पीएम मोदी व राजस्थान के आलोट विधायक मनोड चावला ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

PunjabKesari

हादसा निम्बाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर सादुलखेड़ा (चिकारड़ा) गांव के पास शनिवार रात करीब पौने 9 बजे हुआ, जब एक ट्रेलर ने ओवरटेक के प्रयास में क्रूजर जीप को चपेट में ले लिया। हादसे में गाड़ी में सवार रतलाम जिले की ताल तहसील के आक्याकलां निवासी 10 लोग मारे गए जबकि 8 गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी लोग इसी सप्ताह भाई-बहन की शादी के बाद परिवार दोनों जोड़ों के साथ सांवलियाजी जा रहे थे।

PunjabKesari

मृतकों में दूल्हे के पिता शंकरलाल, बड़ी बहन नर्मदाबाई पति शिवनारायण राठौड़ निवासी घौंसला जिला उज्जैन, रिश्तेदार अंबाराम राठौड़ व उसकी पत्नी राजकुंवर राठौड़ निवासी घौंसला, रुक्मिणीबाई पति मांगीलाल निवासी नारायणखेड़ी, राहुल पिता मनोहरलाल गुजराती निवासी कालूहेड़ा जिला उज्जैन व ड्राइवर जितेंद्र पिता शंभुलाल सरगरा निवासी आक्याकलां शामिल है। वहीं घायलों में दूल्हा शिवनारायण, उसकी पत्नी दुल्हन सोना कुंवर, बहन दुल्हन हवा कुंवर, उसका दूल्हा राहुल परमार निवासी कालूखेड़ा, दूल्हे की भानेज वेदिका, बाकी रिश्तेदार शिवनारायण राठौड़, कनक गुजराती, अरुण परमार निवासी कालूहेड़ा जिला उज्जैन, दुर्गा पिता जीवन बामनिया, माया पिता सागर निवासी आक्याकलां आदि शामिल हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले के ताल हायर सेकंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंकरलाल मालवीय (परमार)निवासी आक्याकलां के बेटे शिवनारायण (शिवलाल) व बेटी हवा कुंवर की शादी 9 दिसंबर को हुई थी। परिवार दोनों जोड़े 16 पारिवारिक रिश्तेदारों के साथ क्रूजर वाहन से शनिवार दोपहर सांवलियाजी दर्शन करने निकले। जहां वापसी में उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर जीप को सड़क पर 20 मीटर और उसके बाद 5 फीट खाई में घसीटता गया। फिर उसके ऊपर चढ़ गया। जीप सवार 16 लोग जीप व ट्रेलर के नीचे दब गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका। इनमें से 5 के शव बुरी तरह कुचल गए थे। हादसे के बाद हर तरफ सनसनी फैल गई। निकुंभ थाना पुलिस सहित बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!