महाराष्ट्र में बंधक रहे 52 मजदूर सुरक्षित लौटे घर, सोलापुर में इस तरह ढाया जा रहा था जुर्म

Edited By meena, Updated: 09 Jan, 2021 03:24 PM

52 laborers held hostage in maharashtra returned safely

महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मध्य प्रदेश के 52 मजदूरों को रिहा करवा लिया गया। इन मजदूरों से सोलापुर में जोर जबरदस्ती मजदूरी करवाई जा रही थी। जैसे ही इस बात की खबर कलेक्टर प्रियंक मिक्ष बहोरीबंद को मिली उन्होंने तुरंत एसडीएम सिसोनिया मामले की जांच के...

कटनी: महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मध्य प्रदेश के 52 मजदूरों को रिहा करवा लिया गया। इन मजदूरों से सोलापुर में जोर जबरदस्ती मजदूरी करवाई जा रही थी। जैसे ही इस बात की खबर कलेक्टर प्रियंक मिक्ष बहोरीबंद को मिली उन्होंने तुरंत एसडीएम सिसोनिया मामले की जांच के निर्देश दिए। एसडीएम ने बंधक मजदूरों से व्यक्तिगत रुप से बात की और पूरी जानकारी ली। इसके बाद सोलापुर पुलिस की मदद से तुरंत मजदूरों को चुंगल से छुड़वाया और शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे सकुशल कटनी जिले स्लीमनाबाद लाया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में कलेक्टर और एसडीएम की तारीफ की है।

PunjabKesari

दरअसल, जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले के 52 मजदूरों को दिहाड़ीदारी का झांसा देकर महाराष्ट्र के सोलापुल जिले के कंदल गांव में रखा गया है। मजदूरों से अत्याधिक काम कम पैसे देकर जोर-जबरजस्ती से कराया जा रहा है।। इसके बाद 5 जनवरी को मजदूरों के परिजनों ने जनसुनवाई में शिकायत की थी। इसके बाद प्रशासन जागा और कार्रवाई में लग गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शिकायत को गंभीरता से लिया और मामले में एक्शन लिया। मजदूरों की रिहाई में सोलापुर एसपी तेजस्वी सतपोटे, इन्सपेक्टर महाराष्ट्र पुलिस नितिन थेटे और एसडीएम टीकमगढ़ सौरभ सोनवाने का खास योगदान रहा।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, स्लीमनाबाद थाना के धनवाही और कारीपाथर के मजदूरों को करीब 45 दिन पहले स्थानीय दलालों की मदद से महाराष्ट्र के सोलापुर लगभग 70 मजदूरों को चार सौ रूपये दिन के हिसाब से गन्ना कटाई के लिए ले जाया गया। लेकिन वहां जाकर मालिक की असलियत का पता चला वह उनसे मारपीट करता व मजदूरों को बंधक बनाकर रखने लगा।

PunjabKesari

इस दौरान न तो मजदूरों को काम के पैसे देता न ही दवाई दारू और मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करने देता था। इस घटना की जानकारी मजदूरों ने स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद धीरे धीरे मामले में खुलासे होने लगे। इसके बाद विधायक प्रणय पांडेय, जनपद सदस्य एड. विकास पांडेय, स्थानीय समाजसेवी अभिलाष पांडेय, विवेक पौराणिक, अभिषेक उपाध्याय, महेंद्र कुमार सहित अन्य के सहयोग से मजदूरों की घर वापसी हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!