दमोह दंगल: कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने राहुल लोधी को 17 हजार 89 मतों से हराया, सिंधिया ने दी बधाई

Edited By meena, Updated: 02 May, 2021 10:41 PM

ajay tandon defeated rahul lodhi by votes

दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज शांतिपूर्वक समाप्त हुई। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में शुरु से ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 26 वें राउंड तक राहुल लोधी को 17 हजार 89 मतों से हराया। उनकी...

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज शांतिपूर्वक समाप्त हुई। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में शुरु से ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 26 वें राउंड तक राहुल लोधी को 17 हजार 89 मतों से हराया। उनकी जीत पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बिष्णु दत्त शर्मा ने बधाई दी है। वहीं अंतिम राउंड की काउटिंग से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी को शुभकामनाओं का सिलसिला शुरु हो गया था। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अजय टंडन को जीत पर बधाईयां दे दी थी।

damoh by election counting
अंतिम राउंड की काउटिंग से पहले बीजेपी ने मानी हार
फाइनल राउंड की काउटिंग से पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने हार स्वीकार कर ली। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दमोह के विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन जी को शुभकामनाएं। हम जीते नहीं पर सीखे बहुत ? वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को बधाईंया दी।

PunjabKesari

शुरु से ही बना दी बढ़त

  • 24 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14537 मतों से आगे हैं।
  • 23 वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 15198 मतों से आगे हैं। 22 वें राउंड में टंडन 15419 मतों से आगे थे।
  • 21वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14550 मतों से आगे हो गए।
  • 20 वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14320 मतों से आगे हैं। अजय टंडन की बढ़त एक हजार घटी। कुल 26 राउंड की गणना होनी है।
  • 19 वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 15879 मतो से आगे। 19 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को मिली 378 वोटों की बढ़त।
  • 18 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने कम की बढ़त। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 16342 मतों से आगे हैं
  • 17 वें राउंड में कांग्रेस 408 से आगे हुई। कुल बढ़त 17971 हुई। 16 वें राउंड में कांग्रेस 474 मतों से आगे । कुल बढ़त 17563। मिले 2406 मत । भाजपा को 1932 ।
    इससे पहले पहले राउंड से लेकर ही अजय टंडन राहुल लोधी से आगे चलते रहे।

    PunjabKesari

    आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से शुरु मतगणना में दमोह तहसील के गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपना ही गृह मतदान केंद्र हार गए हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजयसिंह टंडन को 206 वोट मिले, जबकि राहुल सिंह को केवल 108। वे यहां 98 वोट से अपने ही गांव में बूथ हार गए।  वहीं 21 राउंड की गणना में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14550 मतो से आगे हैं। कुल 26 राउंड की गणना होनी है। 5 राउंड शेष है।

PunjabKesari

कोरोना गाइडलाइन के तहत हुई मतगणना
मतगणना के पूर्व अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्त्ताओं को पीपी किट, मास्क आदि का वितरण किया गया। मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारा पर मेडीकल टीम द्वारा टेम्प्रेचर, सैनेटाईजर, हाथ धुलाई की व्यवस्थायें की गई थी। पुलिस की चौकस व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। गणना कक्षों में गणना अभिकर्त्ताओं को पीपी किट पहने हुये  देखा गया। ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकालने के पश्चात उन्हें भी सैनेटाईजर किया जा रहा था। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!