MP में मिला एक और करोड़पति सरकारी बाबू, प्राइमरी टीचर 5 करोड़ की संपत्ति का मालिक

Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2021 01:17 PM

another millionaire government babu found in mp

बैतूल का एक प्राइमरी टीचर पंकज श्रीवास्तव करोड़ों का मालिक निकला। यह खुलासा भोपाल लोकायुक्त पुलिस की दबिश के बाद हुआ। लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपति को लेकर की। घर में मिले दस्तावेजों के मिलने के बाद पुलिस की आंखें फटी रह गईं।...

बैतूल(राम किशोर पवार): बैतूल का एक प्राइमरी टीचर पंकज श्रीवास्तव करोड़ों का मालिक निकला। यह खुलासा भोपाल लोकायुक्त पुलिस की दबिश के बाद हुआ। लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपति को लेकर की। घर में मिले दस्तावेजों के मिलने के बाद पुलिस की आंखें फटी रह गईं। बताया जा रहा है कि टीचर 1998 में संविदा शिक्षक के रुप में भर्ती हुआ था और इन 23 सालों में ही उसने 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा कर ली, जबकि इस दौरान उन्हें वेतन से महज 36 लाख 50 हजार रुपए मिले।

PunjabKesari

टीचर के घर से कैश के साथ साथ उनके पास से बड़ी मात्रा में कृषि भूमि और प्लॉट की रजिस्ट्री भी मिली हैं। 11 घंटों की लंबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने तीन सूटकेस में दस्तावेज भरे। इनमें प्रॉपटी, चेकबुक, पासबुक समेत कई अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

PunjabKesari

जांच अधिकारी सलिल शर्मा के अनुसार, बैतूल के 48 वर्षीय पंकज श्रीवास्तव उर्फ मिंटू पिता रामजन्म श्रीवास्तव बगडोना तहसील घोड़ाडोंगरी के सरकारी स्कूल रेंगा ढाना में प्राइमरी टीचर हैं। वे भोपाल के डी-413 मिनाल रेजीडेंसी में रहते हैं।

PunjabKesari

कई दिनों से उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायतें मिल रही थी। मंगलवार सुबह भोपाल लोकायुक्त ने 7 बजे मिनाल और एमजीएम कॉलोनी बगडोना स्थित उनके निवास पर एक साथ छापा मारा।

PunjabKesari

छापेमारी के दौरान टीम को 24 संपत्तियों की जानकारी मिली है। इनमें मिनाल रेसीडेंसी में डुप्लैक्स, समरधा में प्लॉट पिपलिया में एक एकड़ भूमि, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट 6 दुकान बगडोना में व 10 अलग-अलग गांवों में कृषि भूमि कुल 25 एकड़ होना पाया गया है। जिनकी कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए होना बताया जा रहा है। हालांकि घर से सिर्फ 30 हजार रुपए नकदी मिले। भोपाल में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!