लोकसभा चुनाव से पहले MP में BJP करेगी बड़ा फेरबदल, बनाई ये योजना

Edited By suman, Updated: 31 Jan, 2019 08:56 AM

before the lok sabha elections there may be a major reshuffle in the bjp

मिशन 2019 में जुटी बीजेपी चुनाव से पहले मध्य प्रदेश संगठन में बड़ी सर्जरी कर सकती है। भोपाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में हुई बैठक में संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश अध्यक्ष को बदलाव के लिए फ्री हैंड दे दिया है। उन्होंने कुछ ज़िलों में...

भोपाल: मिशन 2019 में जुटी बीजेपी चुनाव से पहले मध्य प्रदेश संगठन में बड़ी सर्जरी कर सकती है। भोपाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में हुई बैठक में संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश अध्यक्ष को बदलाव के लिए फ्री हैंड दे दिया है। उन्होंने कुछ जिलों में संगठन के कामकाज को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।

PunjabKesari

2018 में विधानसभा चुनाव में हार के बाद 19 की जीत के लिए बीजेपी अब पूरा ज़ोर लगा रही है। भोपाल में 19 का अखाड़ा जीतने के लिए हुई दिग्गजों की बैठक में चुनाव की प्लानिंग पर मंथन हुआ। साथ ही ये भी तय कर दिया गया कि जहां जरूरत होगी वहां संगठन को दुरुस्त करने के लिए बदलाव किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को इस बदलाव के लिए फ्री हैंड मिलेगा।

PunjabKesari

 

रामलाल की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया

  • चुनाव से पहले जिन जिलों में जरूरत होगी वहां संगठन में बदलाव होगा।
  • जिलाध्यक्ष के साथ मोर्चा अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है।

PunjabKesari

अध्यक्ष अमित शाह एक बार और पीएम मोदी दो बार एमपी का दौरा करेंगे

  • अमित शाह 10 फरवरी को सागर में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
  • पीएम मोदी 28 फरवरी को देशभर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
  • विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए सुझाव लिए जाएंगे।
  • सुझाव के लिए विधानसभा स्तर पर वीडियो रथ और पेटियां लगायी जाएंगी।
  • एससी, एसटी, युवा और महिला मोर्चा के कार्यक्रम तय।

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!