खतरे की घंटी साबित हो रहा बर्ड फ्लू! कौए, बगुलों के बाद अब कुत्तों की मौत

Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2021 12:29 PM

bird flu is proving a danger bell now dogs die after crows

इंसानों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण ने हड़कंप मचा दिया है। राजस्थान, हिमाचल, केरल के साथ-साथ अब मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू ने कोहराम मचाना शुरु कर दिया है। राज्य में अब तक 500 से...

खरगोन: इंसानों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण ने हड़कंप मचा दिया है। राजस्थान, हिमाचल, केरल के साथ-साथ अब मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू ने कोहराम मचाना शुरु कर दिया है। राज्य में अब तक 500 से ज्यादा कौवों की मौत के बाद अब कई जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई हैवहीं खरगोन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो कुत्ते मृत पाए गए। इन कुत्तों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि संभवत मृत बगुले खाने से इन कुत्तों की मौत हुई है।

PunjabKesari

मामला जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद इलाके का है। जहां प्राचीन जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र पर बरगद के पेड़ के आस पास कई कौओं, शिकरा और बगुलों की मौत हो गई। जिनमें गुरुवार देर बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई। इसके बाद जिला को अलर्ट दिया गया और कलेक्टर के निर्देश के चलते पूरे जिले के डॉक्टर्स को पशु पक्षियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए।

PunjabKesari

शाम को रिपोर्ट आने से पहले जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत भवन के पीछे दो बगुलों की मौत हो गई। वहीं मृत बगुले वहां घूम रहे कुत्तों ने खा लिए जिससे उनकी भी मौत हो गई। पशु चिकित्सा विभाग को सूचना मिलने पर डॉक्टर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची मृत बगुला और कुत्तों का सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजे गए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इससे आसपास के रहने वाले लोगों में भय का माहौल था। ग्रामीणों ने पहले ही बर्ड फ्लू की आशंका जताई थी।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!