BJP शासित तीनों राज्यों में मिली हार के जिम्मेदार PM मोदी हैं- सरताज सिंह

Edited By Vikas kumar, Updated: 28 Jan, 2019 12:45 PM

bjp is responsible for the defeat in the three ruled states sartaj singh

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सरताज सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सरताज ने तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि ''मध्य प्रदेश, छत्तीसग...

भोपाल: पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सरताज सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सरताज ने तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव की हार के जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। पीएम मोदी के फैसलों से बीजेपी हारी है और नोटबंदी-जीएसटी भी हार के कारणों में से एक हैं। 

PunjabKesari


सरताज सिंह ने कहा कि 'मोदी से लोगों को उम्मीदें थी लेकिन वे उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। सरताज ने दावा किया कि 'मैं लोगों के फीडबैक के आधार पर कह रहा हूं। पहले मैं भी मोदी समर्थक था।' उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी इसका असर दिखेगा और मध्य प्रदेश में बीजेपी 12-13 सीटों पर सिमट जाएगी। बाबूलाल गौर को लेकर सरताज सिंह ने कहा कि बीजेपी सीट नहीं देगी तो बाबूलाल कांग्रेस से प्रत्याशी हो सकते हैं। गौर साहब कांग्रेस से चुनाव लड़ें तो भोपाल सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा।

PunjabKesari

बता दें कि सरताज सिंह अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में मंत्री रह चुके हैं लेकिन वे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट न दिए जाने से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और होशंगाबाद से उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!