CM के गले लगकर बिलख-बिलखकर रो पड़ी द्वारकाबाई, गरीबों के बीच नया साल मनाने पहुंचे थे शिवराज

Edited By meena, Updated: 01 Jan, 2021 01:26 PM

cm shivraj arrives in indore to start new year

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत इंदौर के पंचशील नगर में बने ग़रीब वर्गों के आवास में जाकर दुख दर्द सुनने से की। सीएम शिवराज 4 साल के बच्चे और लकवा ग्रस्त 65 वर्षीय द्वारकाबाई से मिले और कलेक्टर मनीष सिंह को उनके उपचार के...

इंदौर(सचिन बहरानी): सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत इंदौर के पंचशील नगर में बने ग़रीब वर्गों के आवास में जाकर दुख दर्द सुनने से की। सीएम शिवराज 4 साल के बच्चे और लकवा ग्रस्त 65 वर्षीय द्वारकाबाई से मिले और कलेक्टर मनीष सिंह को उनके उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने इकोनॉमिक वीकर सैक्सन के लिए बनी सोसाइटी के रहवासियों से भी मुलाक़ात की और उनके माध्यम से समूचे इंदौर को नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी।

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए साल की शुरुआत बड़े ही अलग अंदाज से की। वे लकवे की मरीज द्वारका बाई से मिले इस दौरान प्रेम से अभिभूत द्वारिका बाई के आंसू नहीं रुके और वह बिलख कर बिलखकर सीएम के कंधे पर सिर रखकर रो पड़ी। द्वारका बाई पहले भी सीएम शिवराज सिंह से मिल चुकी थी उनके घर पर सीएम के साथ उनकी फ़ोटो भी टंगी हुई थी।

PunjabKesari
इसके बाद सीएम शिवराज चार साल के आदित्य से भी मिले। आदित्य जन्म से ही विकलांग हैं और कपड़े की दुकान में काम करने वाले उनके पिता गोविंद अपनी पूरी कोशिश के साथ उसका इलाज कराने में लगे हैं। चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आदित्य का बेहतर से बेहतर इलाज कराएं। सीएम ने पिता गोविंद को आश्वस्त किया कि वे इस संघर्ष में उनके साथ हैं।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!