CDS बिपिन रावत के निधन पर CM शिवराज ने जताया शोक, कहा- भारत ने एक हीरो खो दिया

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2021 12:08 PM

cm shivraj expressed grief over the death of cds bipin rawat

तमिलनाडू के कन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया है। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे। सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं। CDS की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया...

भोपाल: तमिलनाडू के कन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया है। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे। सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं। CDS की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ , दिग्विजय सिंह व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक व्यक्त किया है।

General Rawat was a brave soldier and highly decorated officer who served his motherland till last breath. As an expert of counter-insurgency operations and high altitude warfare, he set a new benchmark of service to the nation, which led him to become the first CDS of India. pic.twitter.com/ufJIBIXrLk

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 8, 2021

CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि भारत ने एक हीरो खो दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सिंह के असामयिक दुखद निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। मधुलिका रावत मध्य प्रदेश की पुत्री थीं।

cds bipin rawat s in laws are in shahdol

जनरल रावत एक बहादुर सैनिक और उच्च पदस्थ अधिकारी थे, जिन्होंने अंतिम सांस तक अपनी मातृभूमि की सेवा की। उग्रवाद विरोधी अभियानों और उच्च ऊंचाई वाले युद्ध के विशेषज्ञ के रूप में, उन्होंने राष्ट्र के लिए सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया, जिसके कारण वे भारत के पहले सीडीएस बने।

tamil nadu cds rawat s helicopter crashes in coonoor 13 died

Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में CDS रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा इतना भयानक था कि चारों तरफ सिर्फ आग ही आग की लपटें नजर आ रही हैं। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के शव 80 प्रतिशत तक जल चुके हैं। शवों को पहचान की जांच जारी है।
PunjabKesari

हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे। इससे पहले दुर्घटना में तीन यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली थी जिन्हें लगिरी जिले के वेलिंगटन छावनी में ले जाया गया था।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!