MP के पहले ड्रोन मेले का CM शिवराज ने किया शुभारंभ, सिंधिया ने 5 ड्रोन स्कूल खोलने की घोषणा

Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2021 11:52 AM

cm shivraj inaugurated the first drone fair of mp

मध्य प्रदेश में राज्य का पहला ड्रोन मेला शुभारंभ हुआ। MITS संस्थान के मैदान में इस मेले का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।...

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में राज्य का पहला ड्रोन मेला शुभारंभ हुआ। MITS संस्थान के मैदान में इस मेले का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मेले में सबसे पहले 11 कंपनियों के ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था। इसमें से ज्यादातर कृषि आधारित थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सतना में 5 ड्रोन स्कूल खोलने की घोषणा भी की।

PunjabKesari

इस दौरान सीएम शिवराज ने ड्रोन की खूबियों का व्याख्यान किया और कहा कि आपातकाल में ड्रोन संजीवनी का काम करते हैं। इसके अलावा इतना ही खेतों में कीटनाशक का छिड़काव के साथ साथ ड्रोन सीमा पर सुरक्षा तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

PunjabKesari

सीएम शिवराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब गुना में बाढ़ आई ताे नाव तक नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में ड्राेन का सहारा लिया गया, जिसके जरिए पेड़ पर बैठे लाेग ही नहीं काैन कहां पर है, इसका भी आसानी से पता लगाया जा सका। उन्हाेंने कहा कि सिंधिया देश के लिए हैं ही लेकिन प्रदेश के लिए भी हैं। उन्हाेंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि ड्राेन टेक्नाेलॉजी का इस्तेमाल करके प्रदेश के विकास पर काम किया जाएगा।

PunjabKesari

इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि ड्रोन मेले से तकनीकी क्षमताओं के विकास के साथ साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्हाेंने कहा कि जब देश में टिड्ढी दल का खतरा मंडराया ताे ड्राेन की जरूरत महसूस हुई थी तब सिविल एविएशन ने मदद की और क्लियरेंस मिला। इसके अलावा अब ड्रोन से गांवों में सर्वे हो रहा है और लोगों को उनकी जमीन व मकान का मालिकाना हक मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल खोलने की घोषणा भी की। ये स्कूल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर व सतना में खुलेंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी कृषि में ड्रोन महत्तवता गिनाई।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!