सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि: CM शिवराज ने पुरानी यादें सांझा कर दी श्रद्धांजलि

Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2020 11:23 AM

cm shivraj paid tribute on the first death anniversary of sushma swaraj

देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए और उनसे जुड़ी कुछ बातें भी ट्विटर पर शेयर की। सीएम ने लिखा- आज बहन सुषमा स्वराज...

भोपाल(इजहार हसन खान): देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए और उनसे जुड़ी कुछ बातें भी ट्विटर पर शेयर की। सीएम ने लिखा- आज बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है। हमें छोड़कर गये उन्हें एक साल बीत गया हैं, लेकिन लगता है कि जैसे कल की ही बात है। ऐसा लग रहा है कि वे अचानक मेरे सामने आयेंगी और मुझे स्नेह से डांटेंगी कि इतना काम मत करो। तबीयत खराब हो जायेगी, जैसा वे मुझे डांटते हुए अक्सर कहा करती थीं।

 


PunjabKesari

शिवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा- बहन सुषमा जी आत्मीयता से भरी थीं, वह जिससे भी मिलती थीं, सहज ही उसे अपना बना लेती थीं। उनमें कुशल प्रशासक का गुण तो था ही, उनके व्यवहार में मां की ममता और बहन का प्यार स्पष्ट झलकता था। दीदी के साथ बीते अनमोल क्षण और उनकी स्मृतियां मेरे जीवन की अमूल्य निधि हैं। विदेश मंत्री रहते हुए दीदी ने यमन में फंसे भारतीयों के साथ विदेशी नागरिकों को भी उनके घर पहुंचाने का मानवीय कार्य किया। किसी ने ट्विटर पर भी मदद मांगी तो, दीदी ने उन्हें निराश नहीं होने दिया। आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंटेरियन अवॉर्ड उनके ऐसे ही अनूठे कार्यों का सम्मान है।

PunjabKesari

शिवराज सिंह ने आगे लिखा-सात बार की सांसद और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं दीदी सुषमा जी जब भी बोलती थीं, लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं। आज भी उनके बोले शब्द कानों में गूंजते हैं। मैं, विदिशा, मध्यप्रदेश और यह देश उन्हें अनंत काल तक न भूला सकेगा। सादर नमन, श्रद्धांजलि!

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!