MP में प्रशासन की लापरवाही से 25 मौतें! कांग्रेस बोली- शिवराज ने स्वास्थ्य सेवाएं यमराज को सौंपी

Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2020 12:54 PM

congress raised questions on negligence in the health services of madhya pradesh

शहडोल में लगातार हो रही नवजातों की मौत का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि राजधानी भोपाल में प्रशासन की लापरवाही से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आ गया। इस पर अब कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस ने...

भोपाल(इजहार हसन): शहडोल में लगातार हो रही नवजातों की मौत का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि राजधानी भोपाल में प्रशासन की लापरवाही से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आ गया। इस पर अब कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। वही पूर्व सीएम कमलनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि शहडोल जिला अस्पताल में 21 नवजातों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को ग्वालियर में प्लाज्मा गलत चढ़ाने से 1 मरीज की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था ? तीन मरीज़ों की मौत को दुखद बताते हुए कहा कि यह लापरवाही बेहद गंभीर है। इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नी चाहिए। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हो गई है। शहडोल में मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है आखिर सरकार कब नींद से कब जागेगी।


वहीं कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने भी तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं यमराज को सौंप दी है।,शहडोल में 21 बेकसूर बच्चों की मौत,ग्वालियर में दलाल कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा बेच रहे हैं, अब राजधानी के हमीदिया अस्पताल में कोरोना वार्ड की बिजली गुल, बैकअप फेल, पूर्व पार्षद की मौत! नाकारा स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें।

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भी प्रशासन की लापरवाही को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा- बिजली गुल होने से हमीदिया अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश सरकार की असलियत अब उजागर हो गई है। सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए दिखावे की कार्रवाई कर रही है। प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों की स्थिति बद से बदस्तर हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाएं मिल रही है। उसके वावजूद भी सरकार चुप है। ऐसे स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!