कोरोना ने छीन ली थी रोजी रोटी, लेकिन अब खुद मालिक बन गए बस कंडक्टर और ड्राइवर

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2020 04:00 PM

corona had taken away employment but now the bus conductor and driver

कोरोना वायरस के संक्रमण ने कई लोगों से उनका रोजगार छीन लिया। ऐसे में कई बेरोजगारों ने तो हार मान ली लेकिन कईयों ने इसे नया अवसर मानकर एक नई शुरुआत की। बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोजगार सृजित कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ लगाने में सफल हुए और उनकी गाड़ी फिर...

बालाघाट: कोरोना वायरस के संक्रमण ने कई लोगों से उनका रोजगार छीन लिया। ऐसे में कई बेरोजगारों ने तो हार मान ली लेकिन कईयों ने इसे नया अवसर मानकर एक नई शुरुआत की। बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोजगार सृजित कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ लगाने में सफल हुए और उनकी गाड़ी फिर से पटरी पर आ गई। ऐसा ही एक मामला बालाघाट में सामने आया है जिसे पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के नारे से जोड़ कर भी देखा जा रहा है ।

PunjabKesari

कोरोना काल में आमजन से लेकर बड़े बड़े उद्योगपति तक प्रभावित हुए। इनमें ड्राइवरी या कंडक्टरी का काम करने वाले लोग ज्यादातर प्रभावित हुए हैं। कई कई महीनों तक आवाजाही बंद रही और गाड़ियों के चक्के थमे रहे। ऐसे में निजी बसों के बेरोजगार हो चुके ड्राइवर-कंडक्टरों ने समिति बनाकर आपसी सहयोग से चार बसें खरीदकर परिवहन विभाग की सभी औपचारिकताएं पूरी की और अब यात्रियों को सरकारी दर पर उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए तैयार है।

PunjabKesari

ड्राइवर-कंडक्टर संघ के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि मार्च महीने से लेकर पिछले महीने तक कोरोना की वजह से बंद हुई बसों की वजह से उनके ड्राइवर कंडक्टर बेरोजगार हो गए थे । जिनकी सुध न बस मालिकों ने ली और न सरकार ने।

PunjabKesari

ऐसे में हमने आपसी सहयोग से चार पुरानी बसें खरीदकर पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाया है । हमारी 4 बसें अलग अलग रूट में जाएंगी हम टोटल कंडक्टर ड्राइवर मिलाकर 31 लोग हैं और आगामी समय में और भी बसें चलाने का हमारा प्रयास रहेगा। इन्होंने समिति को महासंघ का नाम दिया है और बसों पर आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम का नारा लिखवाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!