हनुमान की जाति बताने वालों पर क्या बोले दिग्गी, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Edited By Vikas kumar, Updated: 23 Dec, 2018 07:02 PM

diggi s war on the people of hanuman s cast read today s big news

प्रदेश में यूरिया को लेकर सियासत गर्म है प्रदेश में 15 वर्षों बाद सत्ता में आई कांग्रेस इसके लिए केन्द्र सरकार को दोषी करार दे रही है, हालांकि सिंधिया द्वारा पत्र लिखे जाने पर केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने प्रदेश में यूरिया की कमी न होने देने का...

भोपाल: प्रदेश में यूरिया को लेकर सियासत गर्म है। 15 वर्षों बाद सत्ता में आई कांग्रेस इसके लिए केन्द्र सरकार को दोषी करार दे रही है, हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पत्र लिखे जाने पर केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने प्रदेश में यूरिया की कमी न होने देने का आश्वासन दिया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह ने हनुमान की जाति बताने पर बीजेपी नेताओं को जमकर घेरा है। बीजेपी नेताओं द्वारा विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक भगवान हनुमान को दलित के अलावा, आदिवासी, मुस्लिम, जाट बताया गया। अब यह बात समझ से परे है कि, हनुमान किस धर्म किस जाति के हैं। विधानसभा चुनाव के पहले धर्म की राजनीति तो समझ में आती थी लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद भी बीजेपी नेताओं में भगवान की जाति बताने की होड़ सी मची हुई है। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Wrapup, Aj ki Khas Khabrain, Special News, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें  
 
पढ़ें आज की बड़ी खबरें

  • 10 साल बाद पाकिस्तान लौटेगा इमरान, फर्जी पासपोर्ट के साथ हुआ था गिरफ्तार
    मध्यप्रदेश की भोपाल जेल में फर्जी पासपोर्ट मामले में 10 सालों से सजा काट रहे पाकिस्तानी नागरिक इमरान वारसी अब अपने मुल्क वापस जा रहे हैं। इमरान को सजा पूरी हो जाने पर कुछ महीनों से भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में रखा गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इमरान वारसी की 26 दिसंबर घर वापसी हो सकती है। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इमरान ने कहा कि, उसे अपने घर जाने की बेहद खुशी है। उसने कहा कि, भारत में मीडिया ने उसकी बहुत मदद...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Wrapup, Aj ki Khas Khabrain, Special News, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें

     
  • अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़े शिवराज, पूर्व सांसद ने 'आभार यात्रा' पर उठाए सवाल
     प्रदेश में बीजेपी को मिली हार के बाद पार्टी के नेताओं ने बैठक कर राज्य में मिली हार पर चर्चा की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आभार यात्रा निकालने पर भी सवाल उठाए गए। पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि, जब बहुमत मिला ही नहीं तो आभार यात्रा किस लिए ?...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Wrapup, Aj ki Khas Khabrain, Special News, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें

     
  • सिंधिया के पत्र पर केन्द्रीय मंत्री का जवाब, देश में यूरिया की कोई कमी नहीं
    प्रदेश में यूरिया को लेकर हो रही किल्लत पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि, 'देश में यूरिया का कोई संकट नहीं है। उवर्रकों की किल्‍लत की कोई आशंका नहीं है। यूरिया सहित सभी उर्वरकों की समय पर उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्‍यों को उर्वरक विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा।' केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, 'फिलहाल जारी रबी सीजन के दौरान देशभर में उर्वरकों की उपलब्‍धता की स्थिति संतोषजनक है। यूरिया के मामले में दिसंबर के दौरान 21.33 एलएमटी की यथानुपात आवश्यकता की तुलना में फिलहाल देशभर में इसकी उप...


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Wrapup, Aj ki Khas Khabrain, Special News, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें

     
  • केजरीवाल की राह पर चले कमलनाथ, लिया ये बड़ा फैसला
    मुख्यमंत्री बनने के बाद से कमलनाथ लगातार एक्शन में हैं और लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी की तरह अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी किसानों और मध्यम वर्गों के लिए बिजली बिल हाफ करने की तैयारी में है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने 100 यूनिट तक सभी उपभोक्ताओं को 100 रुपए प्रतिमाह का बिजली बिल देने का वादा किया था और इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था।...


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Wrapup, Aj ki Khas Khabrain, Special News, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     
  • RSS-VHP को भगवान हनुमान पर जातिगत टिप्पणी करने वालों का तिरस्कार करना चाहिए - दिग्विजय
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, 'नई सरकार के कुछ दिनों के कार्यकाल में यह अंदाजा लगाया है कि पिछली सरकार ने प्रशासन के बीच दलाल तैयार कर दिए हैं। पहले कभी एसपी, कलेक्टर के तबादले के लिए पैसा धेला नहीं चलता था। उनके माध्यम से पैसा वसूल नहीं किया जाता था। उनको भीड़ इकट्ठी करने के लिए सरकारी तंत्र का उपयोग नहीं किया जाता था। लेकिन इस सरकार ने ऐसा किया। इसलिए इस प्रशासकीय तंत्र को सुधा...
     
  • BJP सांसद का दावा, हार के बावजूद 17 लोकसभा सीटों पर अब भी आगे
    बीजेपी प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह जबलपुर पहुंचे यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पार्टी को तीन राज्यों में मिली हार पर मंथन किया। लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में बीजेपी में मंथन के साथ फीडबैक लेने का काम शुरू हो गया है जिसके चलते अजय प्रताप सिंह ने पार्टी सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Wrapup, Aj ki Khas Khabrain, Special News, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     
  • कमलनाथ सरकार का किसानों को एक और तोहफा, ये सुविधा मिलेगी मुफ्त
    मध्य प्रदेश के किसानों को कमलनाथ सरकार एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के 85 लाख किसानों को अब उनकी मिट्टी की जांच के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार अब यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी। किसान अब लैब में उनकी मिट्टी की जांच मुफ्त में करवा सकेंगे। इससे पहले उन्हें इसके लिए काफी रुपए खर्च करना पड़ेंगे। इसके लिए कृषि विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है...
     
  • MP में 'यूरिया' को लेकर बवाल, कमलनाथ के आरोप का शिवराज ने दिया करारा जवाब
     मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी को लेकर कमलनाथ के दावे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। शिवराज ने कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा है कि प्रदेश में अब कांग्रेस सत्ता में है, उन्हें निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए और कुशलतापूर्वक चलाना चाहिए। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रदेश में यूरिया की कमी को लेकर केंद्र सरकार को फोन करके जल्द से जल्द यूरिया मुहैया कराने की बात कही थी। इस पर शिवराज ने कहा कि प्रदेश को 15 दिसंबर से पहले ही चार लाख मीट्रिक टन यूरिया मुहैया कराई जा चुकी है, लिहाजा इसे किसानों के बीच सही तरी...
     
  • किसान भाई परेशान न हों, हर संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है - कमलनाथ
    प्रदेश में यूरिया की कमी के चलते किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं जिस पर राजनीतिक घमासान भी चालू हो गया है। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को सांत्वना देते हुए ट्वीट किया है। कमलनाथ ने लिखा है कि, प्रदेश में यूरिया संकट को हल करने को लेकर मैं और मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है, केंद्रीय मंत्रियों व ज़िम्मेदारों से सतत संपर्क किया जा रहा है, मांग व आपूर्ति में अंतर से स्थिति गड़बड़ाई है, सतत प्रयासों से आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी और शीघ्र स्थिति सुधरेगी...

    ​​​​​​​PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Wrapup, Aj ki Khas Khabrain, Special News, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     
  • MP में अब बिजली का संकट, थर्मल पावर प्लांटों में बचा सिर्फ एक-दो दिन का कोयला​​​​​​​
    प्रदेश में खाद के बाद अब बिजली की भी किल्लत खड़ी होती दिख रही है। प्रदेश के थर्मल पावर प्लांटों में सिर्फ एक से दो दिन का ही कोयला बचा है ऐसे में आने वाले समय में बिजली का संकट पैदा होने की उम्मीद है। कोयले की कमी के कारण पावर प्लांट में बिजली उत्पादन में कमी होने के आसार बन गए हैं

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!