MP Mayor Election Result: 5 नगर निगम में से bjp- कांग्रेस ने 2-2 पर मारी बाजी, कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर सभी को चौकाया

Edited By Devendra Singh, Updated: 20 Jul, 2022 05:26 PM

election results of 5 municipal corporations of madhya pradesh came out

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) के दूसरे चरण की मतगणना के बाद जीत के समीकरण सबके सामने आ गए। सभी दलों ने एक दूसरे को टक्कर देते हुए 2 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) के दूसरे चरण की मतगणना (counting of second phase) बुधवार दोपहर तक समाप्त हो गई। सभी दलों के बीच जीत के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। 5 नगर निगमों (result of five nagar nigam) में से 2 में बीजेपी, 2 में कांग्रेस और 1 नगर निगम में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। देवास और रतलाम में बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। 

 

केंद्रीय कृषि मंत्री के गढ़ में सेंधमारी  

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (union minister narendra singh tomar) के संसदीय लोकसभा क्षेत्र यानी मुरैना नगर निगम (morena nagar nigam) में कांग्रेस (congress) ने जीत का स्वाद चखा है। जबकि कटनी नगर निगम (katni morena nagar nigam) में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। देवास (dewas) में बीजेपी (bjp) की ओर से उम्मीदवार गीता अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को हराया है। ऐसे ही रतलाम (ratlam morena nagar nigam) में बीजेपी के प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को शिकस्त दी है।



कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी ने सबको चौकाया

रीवा (rewa morena nagar nigam) में कांग्रेस के अजय मिश्रा ‘बाबा’ ने बीजेपी के प्रबोध व्यास को पटखनी दी है। वहीं मुरैना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी ने बीजेपी की मीना जाटव को बड़े वोटों के अंतर से हराया है। इसके साथ ही कटनी नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने बीजेपी की ज्योति दीक्षित को हराकर कटनी सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है।  
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!