मायावती ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, अजीत जोगी की पार्टी से करेंगी गठबंधन

Edited By rehan, Updated: 20 Sep, 2018 07:11 PM

elephant left hand in mp chhattisgarh mayawati to join congress coalition

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान शुरू हो चुका है। ऐसे में, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दे दिया। मायावती मध्य प्रदेश में अकेले दम चुनावी रण में उतरेंगी, जिसका ऐलान गुरुवार को किया।

भोपाल: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान शुरू हो चुका है। ऐसे में, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दे दिया। मायावती मध्य प्रदेश में अकेले दम चुनावी रण में उतरेंगी, जिसका ऐलान गुरुवार को किया। उन्होंने 22 उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में मायावती अजीत जोगी की पार्टी का हाथ थामने को तैयार हैं। मायावती अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस का आगामी चुनावों में साथ देंगी।
PunjabKesari

बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची 
बसपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। गौरतलब है कि पिछले रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलने की दशा में चुनाव पूर्व गठबंधन के कोई आसार नहीं हैं। पार्टी महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी रामअचल राजभर और मध्य प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने 22 प्रत्याशियों की सूची जारी की। उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया मायावती से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी। मध्य प्रदेश के 14 जिलों में बसपा अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी, जिनमें रीवा में सबसे ज्यादा चार सीटों पर और सतना में तीन सीटों पर बसपा किस्मत आजमाएगी। दोनों ही जिले उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हैं। ज्यादातर जिलों में बसपा ने एक विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। हालांकि, दमोह और मुरैना में दो दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सदस्य हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!