दिल्ली मॉडल को टक्कर देगा MP का यह सरकारी हाईटेक स्कूल! बच्चों को मिलेगी थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं

Edited By meena, Updated: 26 Sep, 2021 02:08 PM

first government hi tech school of mp in ujjain

प्रदेश के सर्व सुविधा युक्त एक मात्र सरकारी स्कूल को देख कर कोई भी कहेगा की ये किसी थ्री स्टार होटल से कम नहीं है। 22 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस नूतन स्कूल का वर्चुअल शुभारम्भ किया था जिसके बाद अब यहां प्राथमिक स्कूल लगने लगा है। इस नवीन...

उज्जैन(विशाल सिंह): प्रदेश के सर्व सुविधा युक्त एक मात्र सरकारी स्कूल को देख कर कोई भी कहेगा की ये किसी थ्री स्टार होटल से कम नहीं है। 22 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस नूतन स्कूल का वर्चुअल शुभारम्भ किया था जिसके बाद अब यहां प्राथमिक स्कूल लगने लगा है। इस नवीन स्कूल भवन में प्रवेश करते ही लगता है कि किसी बढ़ी होटल में स्कूल चल रहा हो। महाकाल मंदिर क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के पहले बहुमंजिला अत्याधुनिक स्मार्ट स्कूल भवन में छात्र छात्राओं को बिल्डिंग में 90 से अधिक क्लासरूम, उत्कृष्ट लैब, लाइब्रेरी, छात्रावास, खेल मैदान, मैस-कैंटिन, स्टाफ रूम, पीने के लिए आरओ वाटर, सभी क्लासरूम में आडियो-वीडियो फार्मेट में पढ़ाने का इंतजाम है। अग्नि सुरक्षा के इंतजाम भी सहित पूरा कैम्पस सोलर एनर्जी से रोशन किया गया। 

PunjabKesari

प्रदेश में खस्ता हाल हो चुके कई सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग अब गिरने की कगार पर है जिसके डर से कई स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरते हैं। यही नहीं कई स्कूल तो ऐसे है जहां एक कमरे में दो दो क्लासें लग रही हैं। इस बीच अब उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र में चार धाम मंदिर के पास स्मार्ट सिटी के सहयोग से बने करोड़ों रुपए के नूतन स्कूल खुलने जा रह है।

PunjabKesari

जहां स्मार्ट क्लास के साथ साथ प्रीमियम क्लास का फर्नीचर, शानदार सभा कक्ष, आरओ वाटर, फायर इस्टिंगुशर, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायलॉजी की टॉप क्लास लेब सहित शानदार लॉन, वर्ड क्लास का इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाई देगा। स्कूल में शिक्षक राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इससे पहले जिस स्कूल में हम पढ़ाते थे वहां और यहां में जमींन आसमान का अंतर है।

PunjabKesari

यह स्कूल बहुत अच्छा बनाया गया है। इसमें हर चीज का ध्यान रखा गया है जैसे क्लास रूम की साइज, ब्लेक बोर्ड, सहित सभी चीजें बहुत अच्छे से डिजाइन कर बनायीं गई हैं। प्राचार्य कक्ष, कम्प्यूटर लेब भी बनाई गई है। इससे निजी स्कूल के विद्यार्थियों का रुझान भी अब सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ेगा।

PunjabKesari

इस नए स्कूल में पढ़ाने वाले एक अन्य शिक्षक प्रेम लाल राठौर ने बताया कि इस स्कूल में आने से हम सब बड़ा परिवर्तन हम महसूस कर रहे हैं। 42 वर्ष की उम्र में पहली बार ऐसा स्कूल देखा जिसमें पढ़ाने में नई ऊर्जा मिल रही है। इसमें एक से बारहवीं क्लास तक का स्कूल लगेगा। यहां तीन स्कूलों को मिलाकर एक स्कूल बनाया गया है जिसमें प्रथम तल में प्राथमिक, द्वितीय तल में माध्यमिक और तृतीय तल पर हायर सेकेंडरी के स्कूल लगेगा।       

PunjabKesari

नई हाईटेक स्कूल बिल्डिंग में सीसीटीवी भी लगाएं गए है साथ ही एक बड़ा खेल मैदान भी तैयार किया जा रहा  है। स्कूल में फिलहाल प्राथमिक क्लास लग रही है जल्द ही दो अन्य स्कूल भी इसी स्कूल में समावेश होंगे। स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बताती है कि नए स्कूल में बहुत अच्छा लग रहा है यह सर्व सुविधा युक्त है। उज्जैन के शासकीय उमावि महाराजवाड़ा की प्राचार्य उषा डोरे से बात की।

PunjabKesari

उषा डोरे ने कहा स्कूल में प्राचार्य कक्ष, पुस्तकालय, बहुउद्देशीय हॉल, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, संस्कृत महाविद्यालय हेतु छात्रावास, छह प्रयोगशाला तथा मैदान बनाये गये हैं। स्कूल में नवीन फर्नीचर व स्मार्ट क्लास की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है व बिजली के लिये सोलर पैनल लगाये गये हैं। नूतन स्कूल परिसर की एक खासियत है। यहां एक ही बिल्डिंग में बालक-बालिकाओं की क्लास लगेंगी, पर उनके क्लासरूम और प्रवेश-निर्गम के द्वारा अलग-अलग होंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!