यहां होली त्योहार नहीं बल्कि श्राप है! क्यों इस गांव में सवा सौ साल से नहीं उड़ा गुलाल?

Edited By meena, Updated: 28 Mar, 2021 01:35 PM

gulal did not fly in dahua village for 125 years

राजस्थानी लोक गीत रे होलिया में उड़े रे गुलाल, कहीयो रे मंगेतर से... यह गाना इला अरूण ने बड़ी मस्ती के संग गाया है लेकिन राजस्थान से लगी राजा भोज की धारा नगरी से 13शताब्दी में बैतूल जिले के जंगलो में आ बसे क्षत्रिय पवार जाति बाहुल्य एक गांव डहुआ में...

बैतूल(रामकिशोर पवार): राजस्थानी लोक गीत रे होलिया में उड़े रे गुलाल, कहीयो रे मंगेतर से... यह गाना इला अरूण ने बड़ी मस्ती के संग गाया है लेकिन राजस्थान से लगी राजा भोज की धारा नगरी से 13शताब्दी में बैतूल जिले के जंगलो में आ बसे क्षत्रिय पवार जाति बाहुल्य एक गांव डहुआ में बीते 128 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उस गांव की गलियों में गुलाल नहीं उड़ा है। 29 मार्च को जब पूरा देश होली का त्यौहार मना रहा होगा तब बैतूल जिले की मुलताई तहसील के एक गांव डहुआ में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहेगा।

PunjabKesari

इस गांव में होली का रंग बदरंग हो चुका है। गांव वालों को लगता है कि उनके  होली अभिशप्त है तभी तो गांव में बच्चे से लेकर बुढ़े तक होली के रंग और बदरंग चेहरे से कोसों दूर है। इस गांव की सालियां अपने जीजा के संग और भाभी अपने देवरों के संग बीते 128 से अधिक साल हो गए होली नहीं खेली है।

PunjabKesari

जी हां जब सारा देश होली के रंगों से सराबोर होगा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित पवार जाति बाहुल्य इस गांव पिछले 129 सालों से होली नहीं मनाई गई है। जब आप यहां होली ना मनाने का कारण जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। गांव के जागरूक नागरिक एवं पूर्व विधायक मनीराम बारंगे के पुत्र कांग्रेस नेता बलराम उर्फ बल्लू बारंगे के अनुसार उनकी जन्मभूमि डहुआ जो मुलताई से छिंदवाड़ा सड़क मार्ग पर बसा गांव है।

PunjabKesari

पूर्ण रूप से साक्षर एवं जागरूक इस गांव में बच्चो से लेकर बूढ़ों तक को सभी लोगो के लिए होली खेलने की मनाही है। ये किसी अंधविश्वास का नहीं बल्कि एक सदी से भी पहले हुए एक निर्णय के पालन के कारण हो रहा है। कहा जाता है कि होली के ही दिन गांव के प्रधान की एक बावड़ी में डूबने से हुई मौत हो गई थी। बस उस घटना के बाद से ही गांव के प्रमुख लोगों ने दिवंगत प्रधान को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए दोबारा कभी होली ना मनाने का निर्णय लिया जो आज तक जारी है।

PunjabKesari

इस गांव के ही रहने वाले पंच भीमराव बारंगे ने इस बारे में कहा कि गांव के बुजुर्गों का कहना है कि अगर होली का पर्व दोबारा शुरू करना है तो पूरे गांव को एकमत होकर फैसला लेना होगा, क्योंकि इस गांव में होली ना मनाने का फैसला एक धार्मिक मान्यता जैसा बन चुका है जिसे बदलना इतना आसान नहीं है।

PunjabKesari

ग्राम डहुआ में 64 साल पहले इस गांव में बहू बनकर आईं लक्ष्मी बारंगे और बीते दो माह पहले गांव से बिहाई उर्मिला पंवार कहती है कि गांव की एकता और अखण्डता का प्रतिक है यह निर्णय बदलना बच्चों का खेल नहीं है। हालांकि हमारे बच्चों का हम पर काफी दबाव है लेकिन हमने इसे नियति का खेल मान लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!