आबकारी अफसर के ठरकपन से परेशान हो गई जूनियर! इज्जत बचाने के लिए नौकरी छोड़ने को मजबूर...

Edited By meena, Updated: 27 Mar, 2021 02:20 PM

harassment of woman in excise department

महिलाओं के सम्मान के लिए जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि नारी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में आबकारी विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।...

इंदौर(सचिन बहरानी): महिलाओं के सम्मान के लिए जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि नारी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में आबकारी विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला की पीड़ा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपने खिलाफ हो रही इस ज्यादती से बचने के लिए नौकरी तक छोड़ने को तैयार है।

PunjabKesari

हाल ही में इंदौर में आबकारी विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के अधिकारी कल्याण सिंह अलाव के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। जिसमें विजय नगर पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है । महिला कर्मचारी का आरोप है कि आरोपी अफसर उन पर संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ भी की। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। यहां तक कि जहां पुरुषों को ड्यूटी पर भेजना था, वहां उन्हें भेजा बेवजह उनका ट्रांसफर किया, प्रमोशन लिस्ट से नाम हटवा दिया।

PunjabKesari

महिला ने अफसर की इन हरकत से परेशान होकर पीड़ित महिला ने बिना वेतन की छुट्टी ले ली, ताकि आरोपी से पीछा छूट सके। इसके बाद नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन दिया। आरोपी अफसर उन्हें नौकरी भी छोड़ने नहीं दे रहा था। वही अपनी मांग मनवाने के लिए दबाव बना रहा था। उन्हें धमकी दी कि नौकरी छोड़ने भी नहीं देगा, मांग नहीं मानी तो बर्खास्त भी करवा देगा। महिला ने दफ्तर में अपने आवेदन के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि आरोपी ने कागजात रोक दिए हैं।

PunjabKesari

विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि महिला कर्मचारी ने प्रकरण दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी। वही अब देखना यह होगा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो पीड़ित को इंसाफ कहां से मिलेगा अगर महिलाएं शासकीय विभागों में भी इस तरह से अपने अफसरों से प्रताड़ित हुई तो कैसे चलेगा। साथ ही इस मामले में महिला ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी न्याय की गुहार लगाई है । हालांकि पूरे मामले में आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!