कमलनाथ ने किया मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, अपने पास रखा जनसंपर्क मंत्रालय

Edited By Yaspal, Updated: 29 Dec, 2018 05:41 AM

kamal nath has divided the departments in the ministers

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रात अपने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने अपने पास जनसंपर्क और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन रखा...

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रात अपने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने अपने पास जनसंपर्क और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन रखा है। बाला बच्चन गृह मंत्री होंगे।
PunjabKesari
डॉ विजयलक्ष्मी साधौ को संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग दिया गया है। सज्जन सिंह वर्मा लोक निर्माण विभाग और पर्यावरण विभाग संभालेंगे। हुकुम सिंह कराड़ा जल संसाधन विभाग और डॉ गोविंद सिंह सहकारिता विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग देखेंगे। बाला बच्चन गृह विभाग के अलावा जेल और मुख्यमंत्री से संबद्ध विभाग देखेंगे। आरिफ अकील भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग देखेंगे।
PunjabKesariबृजेंद्र सिंह राठौर वाणिज्यिक कर विभाग, प्रदीप जायसवाल खनिज साधन विभाग और लाखन सिंह यादव को पशुपालन विभाग, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग दिया गया है। तुलसी सिलावट लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग देखेंगे। गोविंद सिंह राजपूत राजस्व और परिवहन विभाग देखेंगे। इमरती देवी महिला एवं बाल विकास विभाग और ओंकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ और जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग का नेतृत्व प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा विभाग प्रियव्रत सिंह तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुखदेव पांसे संभालेंगे।
PunjabKesariउमंग सिंघार वन विभाग, हर्ष यादव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग दिया गया है। सिंह पूर्व मुखअयमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र हैं। जीतू पटवारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग और उच्च शिक्षा विभाग तथा कमलेश्वर पटेल पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याणविभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग लखन घनघोरिया और श्रम विभाग महेंद्र सिंह सिसोदिया दखेंगे।
PunjabKesari पी सी शर्मा को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के साथ ही मुयमंत्री से संबद्ध किया गया है। प्रद्युम्न सिंह तोमर को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा सचिन यादव को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग दिया गया है। सुरेंद्र सिंह हनी बघेल को नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा पर्यटन विभाग और तरूण भनोट को वित्त विभाग तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सौंपा गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!