CBI के नए चीफ को लेकर ये क्या बोल गए कमलनाथ के मंत्री?

Edited By suman, Updated: 04 Feb, 2019 09:01 AM

kamal nath what did he say about the new chief of the cbi

सीबीआई के डायरेक्टर बनाए गए ऋषि कुमार शुक्ला पर कांग्रेस के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब रविवार को मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला के खिलाफ विवादित बयान दिया है। गोविंद...

भोपाल: सीबीआई के डायरेक्टर बनाए गए ऋषि कुमार शुक्ला पर कांग्रेस के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब रविवार को मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला के खिलाफ विवादित बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि 'वो बतौर कांग्रेस विधायक विपक्ष में रहते हुए पिछले डेढ़ साल से ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली का विरोध करते आ रहे हैं।' मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, ‘मैने एक साल पहले भी विधानसभा में बतौर डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए थे, जोकि विधानसभा के रिकॉर्ड में भी दर्ज है।'



PunjabKesari


मंत्री ने लगाई आरोपों की झड़ी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के इतिहास के सबसे बुजदिल, कायर और अक्षम डीजीपी थे।' मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जो व्यक्ति प्रदेश नहीं चला सका, वो सीबीआई को कैसे संभालेगा? क्योंकि ऋषि कुमार शुक्ला के डीजीपी रहते जाति के नाम पर प्रदेश में आंदोलन हुए, लोग मरे और कानून व्यवस्था चौपट हो गई।' इस दौरान कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला की आड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाए।'
 

PunjabKesari

पीएम मोदी पर साधा निशाना
मंत्री ने आरोप लगाया, 'पीएम मोदी ने ऋषि कुमार शुक्ला को इसलिए सीबीआई प्रमुख बनाया है, ताकि व्यापमं घोटाले को दबाया जा सके।' गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई प्रमुख बनाकर पीएम मोदी जहां एक तरफ बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर ऋषि कुमार शुक्ला का उपयोग विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए किया जाएगा।'


PunjabKesari

 

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्ट नियुक्त किया है। 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं. पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा का ट्रांसफर होने के बाद 10 जनवरी से सीबीआई डायरेक्टर का पद खाली पड़ा है।

देश में यह पहली बार है, जब मध्य प्रदेश कैडर के किसी आईपीएस अधिकारी को सीबीआई का डायरेक्टर बनाया गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले शुक्ला की पहली पोस्टिंग रायपुर में हुई थी। वो मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वो साल 2009 से 2012 तक खुफिया विभाग के एडीजी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!