'मूंगफली में दाना नहीं, हम तुम्हारे मामा नहीं' मेडिकल स्टूडेंट ने इस तरह किया शिवराज मामा का विरोध

Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2021 04:04 PM

medical student protested against shivraj mama in this way

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में से एक उज्जैन के अगर रोड स्त्तिथ आर.डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शनिवार रात अनोखा वीरोध प्रदर्शन किया, सभी छात्र छात्राएं अपने लीडर संग हाथ मे तख्ती लिए, मोबाइल की फ्लश लाइट के साथ सरकार के विरोध में...

उज्जैन: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में से एक उज्जैन के अगर रोड स्त्तिथ आर.डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शनिवार रात अनोखा वीरोध प्रदर्शन किया, सभी छात्र छात्राएं अपने लीडर संग हाथ मे तख्ती लिए, मोबाइल की फ्लश लाइट के साथ सरकार के विरोध में नारेबाजी करते दिखे। जूनियर डॉक्टरों ने हाथों में तख्ती लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और कैंडल की जगह मोबाइल फ़्लैश जलाया, हाथ में लिए तख्ती पर संदेश दिया कि 'WHEN WHITE COAT TURNS RED, THE SOCIETY TURNS BLACK', 'जिंदगी चुने MBBS नहीं', 'WE WANT JUSTICE' 'मुंगफली में दाना नही तुम हमारे मामा नहीं।'

PunjabKesari

दरअसल ये सभी छात्र अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 6 दिनों से चल रहे प्रदेश स्तर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने हुए हैं। प्रदर्शन का असर सरकार पर कितना पड़ता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। हालांकि कोर्ट ने इस प्रदर्शन को पूरी तरह से अवैध करार दिया है। बावजूद प्रदर्शन तूल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दें गुरुवार को हाई कोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी जूडा (जूनियर डाक्टर) हड़ताल पर डटे हुए हैं, इस कारण जूडा व शासन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। इसी हड़ताल का असर उज्जैन के आर.डी गार्डी मेडिकल कालेज में भी देखने को मिला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!