विद्या बालन को डिनर ऑफर करने वाले मंत्री शाह की सफाई- मैंने नहीं उन्होंने बुलाया था मुझे

Edited By meena, Updated: 29 Nov, 2020 12:15 PM

minister shah who offered dinner to vidya balan clarified

अभिनेत्री विद्या बालन को डिनर ऑफर देकर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए सारे आरोपों को निराधार बताया। खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, डिनर की पेशकश शूटिंग टीम की तरफ से...

इंदौर(सचिन बहरानी): अभिनेत्री विद्या बालन को डिनर ऑफर देकर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए सारे आरोपों को निराधार बताया। खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, डिनर की पेशकश शूटिंग टीम की तरफ से की गई थी, जिस पर मैंने कहा था कि यह संभव नहीं हो पाएगा। शूटिंग केंसिल नहीं हुई शासन प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से शूटिंग निरन्तर चलती रही है। 

PunjabKesari

वन मंत्री शाह ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं शूटिंग कब केंसिल हुई, बालाघाट में शूंटिग करने वाली टीम ने प्रशासन से अनुमति ली थी, इसके बाद उन्होंने मेरे साथ डिनर का अनुरोध किया था। मैंने कहा कि अभी संभव नहीं है। मैं महाराष्ट्र जाने पर उनसे मिलूंगा। डिनर का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया था। ना कि शूटिंग कैंसिल की गई थी।  वन मंत्री ने आगे कहा कि, अक्टूबर से शूटिंग चल रही थी, मैं नही गया, उन्होंने कहा था आप जब महाराष्ट्र जाए तो बालाघाट होते हुए जाए हमारी यूनिट के साथ डिनर करिए। जब मैं एक महीने बाद बालाघाट गया तो वहां से महाराष्ट्र गया तो किसी कारण से डिनर केंसिल हो गया। ये कारण तो उनसे पूछा जाना चाहिए जिन्होंने अनुमति ली। शूटिंग केंसिल नहीं हुई शासन प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से शूटिंग निरन्तर चलती रही।"

vidya balan turned down the shooting unit of mp minister shah s

आपको बता दें कि विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग बालाघाट में चल रही थी। इसके लिए 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक की मंजूरी ली गई थी। इसी बीच वनमंत्री ने विद्या बालन से मुलाकात के बाद डिनर की इच्छा जताई। चूंकि विद्या बालन महाराष्ट्र के गोंदिया में रुकी हुई थीं, लिहाजा उन्होंने डिनर के लिए मना कर दिया। बताया जा रहा है कि न सुनने के बाद वनमंत्री भड़के उठे दूसरे दिन जब फिल्म से जुड़े लोग रोज की तरह वहां पहुंचे तो साउथ DFO जीके बरकड़े ने प्रोडक्शन यूनिट की गाड़ियां रोक दी थी। अचानक वन विभाग के इस रुख की जानकारी बड़े अफसरों तक पहुंची तो तुरंत DFO को निर्देश दिया गया। तब शूटिंग शुरू हो सकी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!