राम मंदिर निर्माण PM मोदी की इच्छाशक्ति से संभव हो सका, वे 500 साल के सबसे बड़े नेता- शिवराज

Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2020 05:42 PM

ram temple construction was possible with the will of modi

रामलला शिलान्यास के साथ ही आज अयोध्या में इतिहास रचा गया है। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ ही गई। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया है।देश ने एक दशक के नेता देखे और एक...

भोपाल(इजहार हसन खान): रामलला शिलान्यास के साथ ही आज अयोध्या में इतिहास रचा गया है। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ ही गई। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया है।देश ने एक दशक के नेता देखे और एक शताब्दी के नेता भी देखे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 शताब्दी (500 सालों) के नेता बने हैं।’ उन्होंने विपक्ष की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब मंदिर निर्माण की बात आते ही कर्फ्यू लग जाता था और तनाव होता था लेकिन आज न तो कहीं कर्फ्यू है और न ही तनाव। यह केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारण ही संभव हो सका है।

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह आज ही कोरोना वायरस को मात देकर घर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने घर में टीवी पर अयोध्या में राम जन्म भूमिपूजन का कार्यक्रम देखा। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व से न केवल 500 सालों का विवाद समाप्त किया, बल्कि भगवान श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त किया। ‘देश में कई बड़े नेता हुए जिन्होंने देश का प्रभावी नेतृत्व किया। देश ने एक दशक के नेता देखे और एक शताब्दी के नेता भी देखे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 शताब्दी (500 सालों) के नेता बने हैं।’

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए आगे लिखा- मोदीजी की दृढ़ इच्छाशक्ति और श्रीराम की कृपा से ही संभव हुआ। भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का यह पुनीत कार्य मोदीजी के शुभ हाथों से ही कराने की अद्भुत प्रभु कृपा के हम सब साक्षी हैं, यह हमारा सौभाग्य है।

PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर बनने का हमारा सपना साकार हो रहा है। संकल्प पूरा हो रहा है।’’ ‘‘देश में कई बड़े नेता हुए जिन्होंने देश का प्रभावी नेतृत्व किया। देश ने एक दशक के नेता देखे और एक शताब्दी के नेता भी देखे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पांच शताब्दियों (500 साल) के सबसे बड़े नेता बने हैं। जय श्रीराम।’’ यह मोदी की इच्छाशक्ति के कारण ही संभव हो सका कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय में राम जन्म भूमि मामले में मजबूती से पक्ष रखा।

PunjabKesari

शिवराज ने आगे कहा, ‘‘चाहे अनुच्छेद 370 हो या अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो, यह मोदी जी की संकल्प शक्ति के साथ पूरा हो रहा है। मैं उनका अभिनंदन करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हम अपनी आंखों से इस पल के साक्षी बने। मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व का परिणाम है कि सारा जगत इस अद्भुत क्षण का साक्षी बन रहा है। पूर्व की सरकारों के समय देशभर में मंदिर निर्माण के मामले में तनाव होता था और कर्फ़्यू लग जाता था।’’ चौहान ने कहा, ‘‘आज न कहीं तनाव है और न कहीं कर्फ़्यू लगा है। सम्पूर्ण देश भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के इस ऐतिहासिक क्षण में आह्लादित है, आनंदित और प्रसन्न है।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आज देश एकजुट हुआ है और जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का क्षण आया। ‘‘मैं आज गदगद हूं, भावविह्वल हूं। प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के बाद एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है। आप सभी को मेरी अनंत शुभकामनाएं।’’ 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!