सिंधिया को मिली जान से मारने की धमकी, 5 सांसदों ने दिया इस्तीफा, पढ़िए 27 दिसंबर की बड़ी खबरें

Edited By Vikas kumar, Updated: 27 Dec, 2018 06:13 PM

read today s big news

प्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमडल का गठन हो चुका है लेकिन विभागों का बंटवार अभी तक नहीं हो सका है। गुरुवार शाम तक संभव है कि प्रत्येक मंत्री को उसका विभाग मिल जाएगा। वहीं कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केपी सिंह के समर्थकों ने जान से मारने की...

भोपाल: प्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमडल का गठन हो चुका है लेकिन विभागों का बंटवार अभी तक नहीं हो सका है। गुरुवार शाम तक संभव है कि प्रत्येक मंत्री को उसका विभाग मिल जाएगा। वहीं कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केपी सिंह के समर्थकों ने जान से मारने की धमकी दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कभी भी मंत्री पद की मांग नहीं की थी। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, News Wraup, Congress, CM Kamalnath, BJP, Shivraj, Special News,आज की खास खबरें, मुख्य खबरें

पढ़िए आज की बड़ी खबरें

  • BJP-कांग्रेस के 5 सांसदों ने दिया इस्तीफा, ये है वजह
    तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में अपने-अपने क्षेत्रों से विधायक चुने जाने के बाद पांच सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। इसमें से बीजेपी के तीन और कांग्रेस के दो सांसद शामिल हैं। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी पांच सांसदों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, News Wraup, Congress, CM Kamalnath, BJP, Shivraj, Special News,आज की खास खबरें, मुख्य खबरें
     
  • MP में रोजना 8 हजार पुलिस कर्मियों को मिलेगी साप्ताहिक छुट्टी
    मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन की बड़ी मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। पुलिस मुख्यालय ने नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। प्रदेश में फील्ड में तैनात करीब 56 हजार पुलिसकर्मियों में से रोजाना आठ हजार का स्टाफ साप्ताहिक अवकाश पर रहेगा। मुख्यमंत्री जल्द ही पुलिसकर्मियों को अवकाश देने का ऐला...
     
  • सिंधिया को कांग्रेस विधायक के समर्थक ने दी धमकी, मचा हड़कंप
    कांग्रेस में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नेताओं की नाराजगी का सिलसिला शुरु हो गया है। समर्थक अपने विधायक को मंत्री ना बनाए जाने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है, अपनी ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है और तो और अब समर्थक अब धमकी देने पर भी उतारु हो गए है। ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है, जहां कांग्रेस विधायक केपी सिंह के समर्थकों ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सोशल साइट पर धमकी दी है।

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, News Wraup, Congress, CM Kamalnath, BJP, Shivraj, Special News,आज की खास खबरें, मुख्य खबरें
     
  • BJP ने नरोत्तम मिश्रा को सौंपी उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी, ये है वजह
    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। बुधवार को पार्टी ने प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। इन प्रभारियों में एक नाम मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का भी है। उन्हें उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव के लिहाज से 80 सीटों वाला उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, जिसने यूपी जीत लिया उसके लिए सत्ता तक पहुंचने की राह आसान हो जाती है।...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, News Wraup, Congress, CM Kamalnath, BJP, Shivraj, Special News,आज की खास खबरें, मुख्य खबरें
     
  • समाजवादी पार्टी की नाराज़गी को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया ये बड़ा बयान
    कैबिनेट में जगह न मिलने से जारी नाराज़गी के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कभी भी मंत्री पद की मांग नहीं की थी। अगर इन दलों ने या उनके विधायकों ने मंत्री पद मांगा होता तो निश्चित रूप से उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाती। दिग्वजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के विधायक को मंत्री न बनाने के बाद अखिलेश यादव की नाराज़गी पर ये बात कही। बुधवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में सपा को जगह ना देकर आगे के लिए हमारी राह आसान कर दी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश में बनने जा रहा गठबंधन अब गैर-कां...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, News Wraup, Congress, CM Kamalnath, BJP, Shivraj, Special News,आज की खास खबरें, मुख्य खबरें
     
  • जनता के बीच पहुंचकर शिवराज ने 'कमलनाथ सरकार' को दी ये चेतावनी
    हार का गम भुलाकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज लगातार जनसंपर्क कर रहे है, लोगों के बीच पहुंचकर फोटो, सेल्फी खिंचवा रहे है। इसी कड़ी में शिवराज मंडला से भोपाल जाते समय कुछ देर के लिए इटारसी स्टेशन पर रुके। समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जोरशोर से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि 'जनकल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं होनी चाहिए'। 
     
  • कमलनाथ 'राम' तो सज्जन बने 'हनुमान भक्त', पढ़िए क्या है मामला
     राजधानी भोपाल की सड़कों पर कांग्रेस नेताओं के लगे पोस्टर एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पोस्टर में कांग्रेस नेताओं को भगवान के 'भक्तों' की संज्ञा दी गई है। पोस्टर में किसी को राम तो को शिव तो किसी को हनुमान भक्त बताया गया है। इनमें  राहुल गांधी को शिवभक्त, कमलनाथ को राम भक्त और सज्जन सिंह वर्मा को हनुमान भक्त बताया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जंबूरी मैदान के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर...
     

  • कमलनाथ के मंत्री की कर्मचारियों को चेतावनी, सजा से बेहतर संघ से बनाएं रखें दूरी
    मध्य प्रदेश में सत्ता आते ही कांग्रेस ने वचनपत्र में  किए गए वादों पर काम करना शुरू कर दिया है। शपथ लेने के तुरंत बाद कांग्रेस के मंत्रियों ने मांग की है कि सरकारी कर्मचारियों के RSS शाखा में जाने पर बैन लगे। वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह ने कहा है कि दंड भोगने से अच्छा है कि सरकारी कर्मचारी शाखा में न जाएं।  इस मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी और संघ आर पार की लड़ाई में दिख रहे...
     

  • EC की अनुमति के बिना नहीं होंगे तबादले- वीएल कांताराव​​​​​​​
     मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कान्ता राव ने कहा है कि, 26 दिसम्बर के बाद निर्वाचन आयोग की बिना अनुमति के कोई भी अफसर का स्थानांतरण नहीं होगा, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव हैं। इस कारण निर्वाचन कार्य में लगे अफसरों के तबादले निर्वाचन आयोग के बिना अनुमति के नहीं किए जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने कहा कि, 'जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का स्थानांतरण राज्य शासन के द्वारा नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए चुनाव आयो...


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, News Wraup, Congress, CM Kamalnath, BJP, Shivraj, Special News,आज की खास खबरें, मुख्य खबरें
    ​​​​​​​

  • आज शाम हो सकता है विभाग बंटवारे का फैसला, कई BJP विधायक हमारे संपर्क में- दिग्विजय​​​​​​​
    प्रदेश में भले ही मंत्रिमंडल का गठन हो गया हो लेकिन विभाग का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है। बुधवार को बैठक के बाद उम्मीद थी कि मंत्रियों के विभाग को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक विभागों का बंटवारा संभव हो सकता है। वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी बयान दिया है कि, आज रात तक विभागों का बंटवारा हो जाएगा...
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!