साध्वी प्रज्ञा बोलीं- संत की आत्महत्या समाज के लिए गलत संदेश, जरुरत पड़ी तो CBI जांच कराएंगे योगी

Edited By meena, Updated: 21 Sep, 2021 05:51 PM

sadhvi pragya said  the suicide of the saint is a wrong message for the society

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्तियों में मौत को लेकर भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है...

भोपाल(इजहार हसन खान): अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्तियों में मौत को लेकर भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वे इस मामले में सूक्ष्म से सूक्ष्म जांच कराएंगे और यदि जरुरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी।

PunjabKesari

कलेक्ट्रेट में मास्टर प्लान की बैठक में शामिल होने आई सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने  महंत नरेंद्र गिरी कि आत्महत्या पर प्रतिक्रिया दी और कि एक संत जो समाज को आशावादी ऊर्जा देता है वह अगर इस तरह मौत को गले लगाएगा तो समाज मे संदेश ठीक नहीं जाएगा। वहीं  सीबीआई की जांच पर कहा कि मुझे यूपी के सीएम योगी पर पूरा भरोसा है कि वह इस मामले में पूरा न्याय करेंगे, अगर जांच के लिए सीबीआई या एसआईटी की जरूरत पड़ेगी तो वह करवाएंगे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि सोमवार को सोमवार की शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्तियों में मौत हो गई थी। उनका शव प्रयागराज के अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ गद्दी परिसर में फांसी पर लटका मिला था। हालांकि आशंका जताई जा रही थी कि उनकी हत्या की गई है या उन्हें आत्महत्या के लिए विवश किया गया है। वहीं मौके से 8 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें महंत ने शिष्य आनंद गिरी, त्रिवेणी संगम स्थित बड़े हुनमान मंदिर के मुख्य आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!