शिवराज मंत्रिमंडल के गठन पर सिंधिया ने दी शुभकामनाएं, कहा- मैं आपके साथ हूं

Edited By meena, Updated: 21 Apr, 2020 06:24 PM

scindia wishes for the formation of shivraj s cabinet

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार में वापस लाने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज के मंत्रिमंडल गठन पर बधाई दी है। सिंधिया ने ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के सभी मंत्रियों सभी को शुभकामनाएं दी है और कोरोना संकट में...

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार में वापस लाने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज के मंत्रिमंडल गठन पर बधाई दी है। सिंधिया ने ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के सभी मंत्रियों सभी को शुभकामनाएं दी है और कोरोना संकट में सरकार के साथ खड़े होने की बात कही। सिंधिया ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में आज शपथ लेने वाले सभी पांच मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सक्षम नेतृत्व में आप सभी कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी।

PunjabKesari

सिंधिया ने आगे लिखा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक सेवा और वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित करेंगे। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आपको जहां भी आवश्यकता हो, मैं आपके साथ खड़ा हूं। वही मुख्यमंत्री शिवराज ने भी सभी मंत्रियों को बधाई दी है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे मंत्रिमंडल में साथ जुड़ने के लिए साथी नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद राजपूत और सुश्री मीना सिंह जी को हार्दिक बधाई। हम सब साथ मिलकर मध्यप्रदेश की प्रगति, विकास और जनकल्याण के ध्येय को प्राप्त करेंगे।

PunjabKesari

आपको बता दे कि मंगलवार को सीएम शिवराज ने आज अपने मंत्रिंमंडला का गठन किया। इसमें शामिल पांचों मंत्रियों ने राजभवन में हुए 13 मिनट के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन से शपथ ली।  इसमें भाजपा खेमे से तीन और ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से दो मंत्रियों ने शपथ ली। भाजपा से वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह और कमल पटेल मंत्री बने, जबकि सिंधिया ने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ ली। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!