चुपके से कराया सीटी स्कैन, फिर लगवाया रेमडेसिविर, खूब ली ऑक्सीजन, नतीजा- ICCU में भर्ती

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Apr, 2021 02:19 PM

secretly done ct scan re installed remedisvir

सर्दी-बुखार से पीड़ित कोरोना संदिग्ध मरीजों को उनके परिजन बिना चिकित्सक की सलाह लिए मनमाना इलाज देने लगे हैं। जिससे मरीज की हालत बिगड़ रही है। ऐसा ही मामला गुरुवार दोपहर सामने आया। यहां एक महिला मरीज को गंभीर स्थिति में आइसीसीयू में भर्ती करना पड़ा।...

नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): सर्दी-बुखार से पीड़ित कोरोना संदिग्ध मरीजों को उनके परिजन बिना चिकित्सक की सलाह लिए मनमाना इलाज देने लगे हैं। जिससे मरीज की हालत बिगड़ रही है। ऐसा ही मामला गुरुवार दोपहर सामने आया। यहां एक महिला मरीज को गंभीर स्थिति में आइसीसीयू में भर्ती करना पड़ा। बताया गया कि संदिग्ध वार्ड में भर्ती महिला को उनके परिजन ने मनमाने ढंग से रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवा दिया। रातभर डॉक्टरों के बताए बिना ऑक्सीजन भी मरीज को देते रहे।

PunjabKesari, Narsinghpur, negligence, CT scan, corona test, oxygen, Madhya Pradesh, health system

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले गाडरवारा की एक महिला को बुखार की शिकायत होने पर जिला अस्पताल के संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया गया था। बुधवार को महिला का पति उसे लेकर बिना किसी को बताए सीटी स्कैन कराने एंबुलेंस से चला गया। कथित रूप से महिला के लंग में इंफेक्शन की जानकारी दी गई। इसके बाद स्वजन ने मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर मरीज को कृत्रिम सांस एंबुलेंस में ही देना शुरू कर दिया। देर रात मरीज जब जिला अस्पताल पहुंचा तो स्वजन मरीज को भर्ती करने में आनाकानी करता रहा। नतीजतन नर्सों ने पीपीई किट पहनकर देर रात तक महिला को उपचार दिया। सुबह होने पर मरीज को भोपाल ले जाने की बात पर परिजन यहां से चले गए। लेकिन दोपहर को महिला की हालत गंभीर होने पर उसे वापस जिला अस्पताल लेकर आए। जिसके बाद उसे आइसीसीयू में भर्ती किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने बताया कि सीटी स्कैन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन मरीज ने अपने मन से लिया है। शाम तक मरीज की हालत सामान्य थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!