वंदे मातरम् पर CM का U टर्न, मीसा बंदी पर शरद यादव का बयान, पढ़ें 3 जनवरी की बड़ी खबरें

Edited By Vikas kumar, Updated: 03 Jan, 2019 06:46 PM

sharad yadav s statement on misa captivity read more january 3 big news

प्रदेश में वंदे मातरम् को लेकर चल रही पिछले कुछ दिनों की बहस अब थम गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय गीत को नए तरीके से गाने का निर्देश दिए है। अब यह गीत पुलिस बैंड के साथ गाया जाएगा। वहीं वंदे मातरम् पर बैन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने...

भोपाल: प्रदेश में वंदे मातरम् को लेकर चल रही पिछले कुछ दिनों की बहस अब थम गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय गीत को नए तरीके से गाने का निर्देश दिए है। अब यह गीत पुलिस बैंड के साथ गाया जाएगा। वहीं वंदे मातरम् पर बैन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 'हिंदुस्तान के हृदय मध्यप्रदेश को कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण का केंद्र बनाना चाहती है। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाने पर प्रतिबन्ध लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है।' वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि,  'वंदेमातरम् गायन पर कांग्रेस सरकार ने जन दबाव में निर्णय ले लिया है, लेकिन ये सवाल अभी भी अनुत्तरित है कि वंदेमातरम् रोकने के पीछे राहुल गांधी की मंशा थी या खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ का निर्णय ? इसका जवाब प्रदेश को मिलना ही चाहिए। मेरा मध्यप्रदेश सब देख रहा है।' वहीं प्रदेश के दूसरे बड़े मुद्दे मीसा बंदी को लेकर केन्द्रीय मंत्री पीयूश गोयल ने कमलनाथ सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'इंदिरा गांधी के 'तीसरे बेटे' ने उन लोगों की पेंशन बंद कर दी जिन्होंने आपातकाल में भारत के सबसे काले दिनों के दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ाई लड़ी थी।' कांग्रेस के सहयोगी शरद यादव ने कहा है कि मीसा पेंशन बंद नहीं की जानी चाहिए बल्कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सही व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचे।
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें



पढ़िए आज की बड़ी खबरें
 

  • 'वंदे मातरम्' पर सियासत तेज, अमित शाह ने राहुल से पूछा ये सवाल ?
    कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' पर रोक लगा दी है जिसको लेकर सियासत तेज हो चुकी है। कांग्रेस सरकार के वंदे मातरम पर रोक लगाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हमला बोला है। शाह ने फेसबुक पर लिखा है कि 'हिंदुस्तान के हृदय मध्यप्रदेश को कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण का केंद्र बनाना चाहती है। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाने पर प्रतिबन्ध लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है।'


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     

  • विराट कोहली को कृषि वैज्ञानिक की सलाह, खाएं MP का कड़कनाथ मुर्गा
    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आस्ट्रेलिया में हैं। लेकिन इससे ठीक पहले मध्यप्रदेश के झाबुआ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र और कड़कनाथ रिसर्च सेंटर ने विराट कोहली को अपना ऑफिशियल लेटर पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि, 'विराट मध्य प्रदेश के झाबुआ में पाए जाने वाला कड़कनाथ प्रजाति का मुर्गा अपनी डाइट में शामिल करें। क्योंकि कड़कनाथ चिकन में कॉलेस्ट्रोल और फैट दोनों कम होते हैं। दरअसल, कृषि विज्ञान केंद्र ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) को एक पत्र लिखा है, जिसमें कड़कनाथ चिकन खाने का वैज्ञानि...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     

  • 'वंदे मातरम्' रोकने के पीछे राहुल गांधी की मंशा थी या CM कमलनाथ का निर्णय ?- शिवराज
    राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को लेकर चल रहे विवाद के बीच सीएम कमलनाथ के यू टर्न पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा है कि, 'वंदेमातरम् गायन पर कांग्रेस सरकार ने जन दबाव में निर्णय ले लिया है, लेकिन ये सवाल अभी भी अनुत्तरित है कि वंदेमातरम् रोकने के पीछे राहुल गांधी की मंशा थी या खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ का निर्णय ? इसका जवाब प्रदेश को मिलना ही चाहिए। मेरा मध्यप्रदेश सब देख रहा है
     
  • कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले BJP नेता खुद नहीं गा पाए 'वंदे मातरम'
    प्रदेश में वंदे मातरम् गीत को लेकर बवाल मचा है। इसी बीच बुधवार को राजधानी भोपाल के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रीय गीत गाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर बीजेपी नेताओं को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा तब वो राष्ट्रगीत गाने के लिए एकत्रित तो हुए लेकिन गा नहीं पाए। राष्ट्रीय गीत के याद नहीं रहने के बाद बीजेपी नेता 'इस देश में रहना है तो भारत माता कहना होगा' के नारे लगाने लगे।

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     

  • भारी बवाल के बाद CM कमलनाथ का यू-टर्न, अब इस तरह गाया जाएगा 'वंदे मातरम'
    प्रदेश में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' गायन को लेकर मचे बवाल के बाद कमलनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया गया है। जनसंपर्क विभाग की तरफ से राष्ट्रीय गीत को लेकर ट्वीट किया गया है कि, 'भोपाल में अब आकर्षक स्वरूप में पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ 'वंदे मातरम्' का गायन होगा। हर महीने के प्रथम कार्यदिवस पर सुबह 10:45 बजे पुलिस बैंड राष्ट्र भावना जागृत करने वाले धुन बजाते हुए शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च करेंगे।' 


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     

  • LJD प्रमुख शरद यादव ने भी मीसा बंदी का विरोध किया, कही ये बड़ी बात
    मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरजेंसी के दौरान मीसा कानून के तहत जेल में बंद रहे आंदोलनकारियों को दी जा रही पेंशन को रोकने का निर्देश दिया है। जिसके लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस के ही सहयोगी शरद यादव ने भी विरोध किया है। शरद यादव ने कहा है कि मीसा पेंशन बंद नहीं की जानी चाहिए बल्कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सही व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचे।
     

  • 'मीसाबंदी पेंशन' पर मचा सियासी बवाल, BJP ने शुरू किया घर-घर अभियान
    मध्य प्रदेश में मीसाबंदी पेंशन बंद किए जाने को लेकर तकरार बढ़ती ही जा रही है। लोकतंत्र सेनानी संघ ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के मीसाबंदियों की बैठक बुलाई है।  इस बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विरोध की रणनीति तैयार की जाएगी इसके साथ ही बीजेपी मीसाबंदियों के घर घर जाकर भी मुलाकात कर रही है।
     

  • 'वंदे मातरम्' के बाद अब इस मंत्री ने की 'मध्यप्रदेश गान' पर रोक लगाने की मांग !
     प्रदेश में वंदे मातरम् को लेकर मचा बवाल अभी थमा ही था कि अब एक और गीत को लेकर विवाद छिड़ गया है। कमलनाथ सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मध्यप्रदेश गीत ही बंद करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि ' मध्यप्रदेश गान में जानबूझकर कई जगह शिव का नाम लिया गया है, जो भगवान शिव का नहीं, बल्कि शिवराज के लिए है। मध्यप्रदेश गान में बदलाव होना चाहिए। मध्यप्रदेश गान ऐसा हो, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश की झलक दिखाई दे, किसी पा...


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
     

  • BJP 'वंदे मातरम्' और 'लोकतंत्र सम्मान निधि' को लेकर बेवजह कर रही राजनीति : नरेन्द्र सलूजा
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि 'वंदे मातरम् को लेकर कमलनाथ ने सारी बातें स्पष्ट की। भाजपा इस मुद्दे पर बेवजह राजनीति कर रही है। अपनी खोई हुई जमीन को प्राप्त करने के लिए वह जानबूझकर इस मुद्दे को हवा दे रही है और इसका राजनीतिक फायदा लेना चाहती है'
     

  • कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान- 'काम न करने वाले अफसरों को लात मारकर बाहर करेंगे'
    मध्य प्रदेश में वक्त है बदलाव का नारा लेकर चुनाव में उतरी कांग्रेस सरकार बनाने में तो सफल हो गई है। लेकिन सरकार में आने के बाद बदलाव की जल्दी में विवादों में भी घिरी हुई है। नए नवेले मंत्री भी अपने सख्त रवैये को लेकर अब विवादित बोल बोलते दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों के लिए दो टूक चेतावनी देते हुए कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री ने कहा कि 'काम न करने वाले अफसरों को लात मारकर बाहर कर देंगे?'
     

  • भितरघातियों पर कांग्रेस की कार्रवाई, 125 को भेजा जाएगा नोटिस
    मध्य प्रदेश में विधानसभा के बाद अब कांग्रेस भितरघातियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। बुधवार को अनुशान समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर पीसीसी एक्शन लेगी। समिति के अध्यक्ष हजारीलाल रघुवंशी की अध्यक्षता में हुई संपन्न समिति की बैठक में सदस्य के रूप में उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व मंत्री मंजू राय, पूर्व विधायक विनय दुबे और पूर्व महापौर विभा पटेल भी उपस्थित थीं।


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें, आज की बड़ी खबरें
    ​​​​​​​

  • कर्जमाफी के बाद कमलनाथ का पुलिस कर्मियों को तोहफा, पढ़िए पूरी खबर​​​​​​​
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने दिए हुए वचनों पर अमल करने में लग गए है। जहां कर्ज माफी का वचन को अपने चार्ज लेने के एक घंटे बाद ही पूरा कर दिया। वहीं अब मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन का वीकली आफ़ देने का वचन भी उन्होंने पूरा कर दिया है। सीएम कमलनाथ के इस फैसले से पुलिस कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिन कर्मचारियों को वीकली ऑफ मिला है। उनके परिवार...

     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!