प्राचीन मंदिरों का शहर खजुराहो इसलिये है प्रसिद्ध, चंदेल राजपूतों ने कराया था निर्माण

Edited By Vikas kumar, Updated: 10 Aug, 2019 07:32 PM

the city of ancient temples is khajuraho therefore trained

खजुराहो के मंदिर भारतीय स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना हैं। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की ख्याति प्राप्त खजुराहो भारत के मध्य प्रदेश में स्थित एक प्रमुख शहर है, जो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिरों.....

खजुराहो (विकास तिवारी): खजुराहो के मंदिर भारतीय स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना हैं। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की ख्याति प्राप्त खजुराहो भारत के मध्य प्रदेश में स्थित एक प्रमुख शहर है, जो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिरों के लिये विश्वविख्यात है। यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। खजुराहो को प्राचीन काल में खजूरपुरा और खजूर वाहिका के नाम से भी जाना जाता था।

PunjabKesari, madhya pradesh,latest news, mp news, punjab kesari, khajuraho temple,unesco, खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिर, खजुराहो मंदिर, खजुराहो के प्राचीन मंदिर

1986 में मिला विश्व धरोहर का दर्जा...
खजुराहो को 1986 से विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है। यहां भारतीय आर्य स्थापत्य और वास्तुकला की नायाब मिसाल देखने को मिलती है। हर साल इसे देखने हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और भव्य प्रतिमाओं को अपने कैमरों में कैद करते हैं। उनके बारे में जानकारियां लेते हैं और निकल जाते हैं। यहां चंदेल राजाओं द्वारा बनवाए गए खूबसूरत मंदिरों में की गई कलाकारी इतनी सजीव है कि कई बार मूर्तियां खुद बोलती हुई मालूम होती हैं। 

PunjabKesari, madhya pradesh,latest news, mp news, punjab kesari, khajuraho temple,unesco, खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिर, खजुराहो मंदिर, खजुराहो के प्राचीन मंदिर

 इन मंदिरों को देखने के बाद कोई भी व्यक्ति इन्हें बनाने वाले कारीगरों की तारीफ किए बिना रह ही नहीं सकता है। इन खूबसूरत मंदिरों का निर्माण चंदेल राजपूतों ने कराया था। इन मंदिरों का निर्माण 950 से 1050 एडी के बीच 100 साल के समयावधि में हुआ। उस वक्त खजुराहो में कुल 85 मंदिर बनाए गए थे, जिनमें अब सिर्फ 22 बचे हुए हैं।

PunjabKesari, madhya pradesh,latest news, mp news, punjab kesari, khajuraho temple,unesco, खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिर, खजुराहो मंदिर, खजुराहो के प्राचीन मंदिर

 खजुराहो में कुछ विशेष स्थल जैसे केन्द्रीय महादेव मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, कंदरिया महादेव मंदिर किसी भी सैलानी का मन मोह लेते हैं।

PunjabKesari,madhya pradesh,latest news, mp news, punjab kesari, khajuraho temple,unesco, खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिर, खजुराहो मंदिर, खजुराहो के प्राचीन मंदिर

PunjabKesari,madhya pradesh,latest news, mp news, punjab kesari, khajuraho temple,unesco, खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिर, खजुराहो मंदिर, खजुराहो के प्राचीन मंदिर

खजुराहो यात्रा के दौरान पास में ही स्थित पन्ना नैशनल पार्क ( टाइगर रिजर्व ) भी देखा जा सकता है।  खजुराहो जाने के लिये सभी प्रकार की सेवाएं यहां मौजूद हैं।

  1. हवाई मार्ग - खजुराहो दिल्ली और वाराणसी से रेग्युलर फ्लाइट्स से जुड़ा हुआ है। 

  2. रेल मार्ग - दिल्ली से खजुराहो वाया माणिकपुर यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, दिल्ली- चेन्नै रेल मार्ग पर पड़ने वाले स्टेशनों महोबा (61 किमी), हरपालपुर (94 किमी) और झांसी (172 किमी)         से  भी ट्रेन चेंज करके खजुराहो जाया जा सकता है। 

 3. बस मार्ग - खजुराहो सतना, हरपालपुर, झांसी और महोबा से रेग्युलर बस सर्विस से जुड़ा हुआ है। 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!