राम जन्मभूमि आंदोलन की महिला सिपाही ने की रामलला की आरती, सुनाई वर्षों पुराने संघर्ष की पूरी कहानी

Edited By Vikas kumar, Updated: 10 Aug, 2020 05:13 PM

the lady soldier sudha malaiya performed ramlala s aarti

वर्षों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ सुधा मलैया राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल होने का मौका मिला। भूमिपूजन के बाद सुधा मलैया वापस अपने घर दमोह पहुंचीं....

दमोह (इम्जियाज चिश्ती): वर्षों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ सुधा मलैया राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल होने का मौका मिला। भूमिपूजन के बाद सुधा मलैया वापस अपने घर दमोह पहुंचीं, तो उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने आंदोलन के दिनों की संघर्षों की बात पत्रकारों के बीच रखी।

PunjabKesari,Ram temple construction, Ayodhya Ram temple, Ram temple, Ram temple movement, BJP, Congress, Damoh, Madhya Pradesh

सारे देश से मंदिर भूमिपूजन के लिए कुछ ही लोगों को अयोध्या बुलाया गया था। जिसमें बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव और इतिहासकर डॉ सुधा को मलैया भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री राम के दरबार में आरती करने का मौका मिला। गौरतलब है कि सुधा मलैया आडवाणी के जमाने से राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं है। यही वजह थी कि जहां सारे देश से चुनिंदा लोगों को रामजन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया था। उसी फेहरिस्त में दमोह से डॉ सुधा मलैया को भगवान श्री राम लला के दर्शन और आरती का सौभाग्य हासिल हुआ। अयोध्या से जब वे वापस दमोह पहुंचीं तो पत्रकारों से चर्चा करते हुए राम जन्मभूमि आंदोलन के संघर्षों के दौरान की लम्बी चर्चा की।

PunjabKesari,Ram temple construction, Ayodhya Ram temple, Ram temple, Ram temple movement, BJP, Congress, Damoh, Madhya Pradesh

राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम से दमोह वापसी पर जागरूक युवा संघ सेवा समिति के सदस्यों ने डॉ सुधा मलैया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। बता दें कि सुधा मलैया पूर्व मंत्री जयंत मलैया की पत्नी हैं। जो लंबे समय से राम मंदिर आंदोलन के साथ जुड़ी रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!