पीपीई किट पहनकर कर आया चोर और अस्पताल से चोरी करके चला गया

Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2021 03:15 PM

the thief who came wearing a ppe kit and went to the hospital

सचमुच एमपी अजब है और जहां के लोग गजब है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल में एक चोर ने पीपीईकिट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दिन दहाड़े पीपीई किट पहनकर आया और 32 इंच की एलईडी टीवी उठाकर ले गया। इससे भी अजीबोगरीब बात...

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): सचमुच एमपी अजब है और जहां के लोग गजब है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल में एक चोर ने पीपीईकिट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दिन दहाड़े पीपीई किट पहनकर आया और 32 इंच की एलईडी टीवी उठाकर ले गया। इससे भी अजीबोगरीब बात यह है कि अस्पताल प्रबंधन को चोरी की घटना का 7वें दिन पता चला। चोरी की इस अजीब घटना से अब अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।

PunjabKesari

अस्पताल की सिविल सर्जन पी गोगिया के मुताबिक इस अनोखी वारदात का खुलासा 31 दिसंबर को तब हुआ जब अस्पताल प्रबंधक कोरोना वार्ड का मुआयना करने पहुंचे। यहां मरीजों के मनोरंजन के लिए लगा एलईडी टीवी गायब दिखा। स्टाफ से पूछा, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद लगातार सात दिनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें देखा गया कि बदमाश पीपीई किट पहनकर कोविड यूनिट में घुसा और एलईडी टीवी चुरा ले गया। हैरानी की बात ये है कि इस घटना का पता अस्पताल प्रबंधन को भी सात दिन बाद लगा।

PunjabKesari

घटना बीती 25 दिसंबर की बताई जा रही है। सीसीटीवी में दोपहर 4 से 5 के बीच अज्ञात शख्स पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में दाखिल होते दिख रहा है। शख्स टीवी निकालकर ले गया। यही नहीं, उसे किसी ने टोका तक नहीं। सिविल सर्जन पी गोगिया ने बताया कि कोविड वार्ड के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। अब सोचने की बात यह है कि चोर ने यह किट पहचान छिपाने के लिए पहनी या फिर उसे कोरोना वायरस का डर था। लगता है चोर को संक्रमण का डर था, पकड़े जाने का नहीं।बहरहाल अस्पताल प्रबंधन चोर के इस कारनामे से खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!