Loksabha Election 2019: किस्सा कुर्सी का, बात BJP के गढ़ 'विदिशा' लोकसभा सीट की

Edited By Vikas kumar, Updated: 28 Mar, 2019 07:04 PM

who will win vidisha loksabha seat

मध्यप्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां से सांसद हैं। यह सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है। इस...

विदिशा: मध्यप्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां से सांसद हैं। यह सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सांसद रह चुके हैं। सुषमा स्वराज यहां से लगातार दो बार सांसद रह चुकी हैं। वे 2009 और 2014 में यहां से चुनाव जीत चुकी हैं। लेकिन इस बार सांसद सुषमा स्वराज ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है, तो देखना होगा कि अब बीजेपी अपने इस मजबूत किले से किस उम्मीदवार को उतारती है। 

PunjabKesari


विदिशा लोकसभा सीट का इतिहास 

विदिशा देश की महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों में से एक है। वर्ष 1967 में यहां पर पहला लोकसभा चुनाव हुआ था। उस वक्त भारतीय जनसंघ के एस शर्मा ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद अगले लोकसभा चुनाव में भी जनसंघ के रामनाथ गोयनका इस सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। कांग्रेस को इस सीट पर पहली सफलता 1980 में मिली जब भानू प्रताप ने बीजेपी के राघव जी को हराया था। इसके पांच वर्ष बाद 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में भानुप्रताप ने राघव जी को हरा दिया। लेकिन इसके बाद राघवजी ने भानुप्रताप से बदला लेते हुए उन्हें करीब एक लाख वोटों से से शिकस्त दी।                       

PunjabKesari
                   
इसके बाद अगले चुनाव में बीजेपी ने यहां से शिवराज सिंह चौहान को उतारा, और यह दांव सफल भी रहा क्योंकि, शिवराज ने यहां से जीत दर्ज की और उसके बाद लगातार तीन बार यहां से सांसद चुने गए। उन्होंने 1991,1996,1998 और 2004 में लगातार विदिशा सीट पर जीत हासिल की। लेकिन 2006 में मध्य़प्रदेश के सीएम नियुक्त कर दिए जाने के बाद यहां उपचुनाव हुए। बीजेपी ने रामपाल सिंह को मैदान में उतारा और उन्होंने कांग्रेस के राजश्री रूद्र प्रताप को कड़ी शिकस्त दी। वर्ष 2009 में बीजेपी ने इस पर सुषमा स्वराज को उतारा। जिसके बाद सुषमा ने 2014 में भी इस सीट पर जीत दर्ज की। आपको बता दें कि विदिशा लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं। जिनमें से 6 सीटों पर बीजेपी तो 2 पर कांग्रेस का कब्जा है। 

PunjabKesari


लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2014 की बात की जाए तो इस वर्ष मोदी लहर के चलते सुषमा स्वराज ने कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह को हराया। सुषमा स्वराज को जहां 7,14,348 वोट मिले तो वहीं लक्ष्मण सिंह को 3,03,650 वोट मिले। 

लोकसभा उम्मीदवार

राजनीतिक दल

वोट

 वोट प्रतिशत

सुषमा स्वराज

बीजेपी

7,14,348

67.21% 

लक्ष्मण सिंह

कांग्रेस

3,03,650

28.57%

कमलेश सलाम

जीजीपी

10,824

1.02%


PunjabKesari


लोकसभा चुनाव 2009 का परिणाम
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सुषमा स्वराज ने सपा के मुनब्बर सलीम को हराया था। सुषमा को जहां 4,38,235 वोट मिले तो वहीं चौधरी मुनाब्बर सलीम को सिर्फ 48,391 वोट मिले।

लोकसभा उम्मीदवार

राजनीतिक दल

वोट

 वोट प्रतिशत

सुषमा स्वराज

बीजेपी

4,38,235

78.80%

चौधरी मुनब्बर सलीम

सपा

48,391

8.70%

प्रेम शंकर शर्मा

बीएसपी

37,142

6.68%


बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार विदिशा की जनसंख्या 24,89,435 है। यहां की 18.61% आबादी शहरी क्षेत्र और 81.39% आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। विदिशा में 5.84%  अनुसूचित जनजाति के लोग तो 18.68% लोग अनुसूचित जाति के लोग हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार 2014 में यहां पर कुल 16,34,370 मतदाता थे। इनमें से 8,72,410 पुरुष मतदाता तो 7,61,960 महिला मतदाता थे। 2014 के चुनाव में इस सीट पर 65.68% वोटिंग हुई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!