भिंड : तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को कुचला, 4 की हालत गंभीर

Edited By meena, Updated: 13 Jun, 2024 06:30 PM

a speeding car crushed 10 people 4 in critical condition

भिंड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है...

भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दस लोगों को कुचल डाला। घायलों में एक ही परिवार के 8 लोग शामिल है।घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

घटना मेहगांव पोरसा मार्ग पर हुई। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बेनयू कार ने सोनी रेलवे स्टेशन के पास तेरहवीं का निमंत्रण खाने जा रहे दस लोगों को टक्कर मार दी जिससे पांच बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें मेहगांव चिकित्सालय लाया गया जहां से चार की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है।

इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने जमकर बवाल काटा। दरअसल मेहगांव थाना क्षेत्र के टीकरी गांव के लोग नजदीक सोनी गांव में एक तेरहवीं का निमंत्रण खाने के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही कार ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आक्रोशित भीड़ ने कार चालक को पीटना शुरु कर दिया और कार में तोड़ फोड़ की। मौके पर पुलिस ने स्थिति को संभाला। ग्रामीणों का आरोप है कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाय पुलिस ग्रामीणों को मारने पीटने लग गई।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!