Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Jun, 2024 07:30 PM
मोदी मंत्रीमंडल के गठन के बाद अब मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी कर दिया गया है। विभागों के बंटवारे में खास बात ये ही की मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे जो कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कृषि मंत्रालय का विभाग दिया जा सकता...
भोपाल: मोदी मंत्रीमंडल के गठन के बाद अब मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी कर दिया गया है। विभागों के बंटवारे में खास बात ये ही की मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे जो कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कृषि मंत्रालय का विभाग दिया जा सकता है। ये सभी कयास सही साबित हुए हैं। शिवराज को कृषि और ग्रामीण पंचायत विभाग दिया गया है। तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को टेलीकॉम विभाग और पूर्वोत्तर राज्य विभाग दिया गया है।