छत्तीसगढ़ के इस जिले में फैला डायरिया, एक ही गांव के 35 से ज्यादा मरीज पहुंचे अस्पताल

Edited By meena, Updated: 22 May, 2024 11:39 AM

diarrhea spread in this district of chhattisgarh

अत्यधिक पड़ रही गर्मी और बदलते मौसम के चलते ग्रामीण इलाकों में डायरिया, वायरल बुखार, खांसी-जुकाम फैलना शुरू हो गया है...

बलौदाबाजार (अशोक टण्डन): अत्यधिक पड़ रही गर्मी और बदलते मौसम के चलते ग्रामीण इलाकों में डायरिया, वायरल बुखार, खांसी-जुकाम फैलना शुरू हो गया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। बलौदा बाजार के पलारी तहसील क्षेत्र के ग्राम बालौदी में फैली गंदगी, दूषित पानी और खाना खाकर 50 से अधिक लोग बीमार हैं। इनमें से 19 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती कराया गया है जबकि कई मरीजों को  जिला अस्पताल और रायपुर में भी रिफर किया जा चुका है। डायरिया और मौसमी बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बलौदा बाजार के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी महिश्वर स्वास्थ्य दल के साथ ग्राम बलौदी पहुंचे। गांव में पहले डायरिया पीड़ित पालेंद्र कुमार के घर गए। जानकारी लेने के बाद पूरे गांव का दौरा किया।

PunjabKesari

बलौदा बाजार जिले के पलारी में आने वाले ग्राम बलौदी और कुसमी में डायरिया का प्रभाव देखने मिल रहा है। पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो दिनों की ओपीडी 100 के पार रही है। वजह दोनों गांव से डायरिया से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें 25 से 30 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित रहे, जबकि बच्चों को डायरिया की शिकायत पर भर्ती किया गया है। वहीं वायरल बुखार, जुकाम, खांसी व अन्य बीमारी के मरीज अस्पताल पहुंचे हैं।

PunjabKesari

पलारी से लगे ग्राम बलौदी में 50 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी तरह कुसमी में 5 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित मिले हैं, जिन्हें उपचार के लिए पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। डॉक्टरों ने बीमारी फैलने की सबसे बड़ी वजह शादी विवाह का सीजन बताया है। कई लोग शादी से गांव लौटे है। खान-पान की वजह से बीमारी फैल रही है। इसके अलावा गांव में पानी का साधन एक मात्र तालाब है जिसका इस्तेमाल जानवर और ग्रामीण एक साथ करते हैं। तालाब में ही नहाते हैं, वहीं पानी के लिए सार्वजनिक नालों और टंकियों में भरे पानी का इस्तेमाल करते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!